19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

अधिकारियों पर शराब विक्रेताओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप नोवामुंडी : शक्ति स्वरूपा महिला समिति की अध्यक्ष प्रमीला पात्रो व सुजिता बोयपाई के नेतृत्व में शुक्रवार को इंदिरा टोली में महिलाओं की बैठक हुई. इसमें शहरी आबादी के बीच अंग्रेजी शराब की दो-दो दुकान खोलने का विरोध किया गया. महिलाओ ने उच्च अधिकारियों पर […]

अधिकारियों पर शराब विक्रेताओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप
नोवामुंडी : शक्ति स्वरूपा महिला समिति की अध्यक्ष प्रमीला पात्रो व सुजिता बोयपाई के नेतृत्व में शुक्रवार को इंदिरा टोली में महिलाओं की बैठक हुई. इसमें शहरी आबादी के बीच अंग्रेजी शराब की दो-दो दुकान खोलने का विरोध किया गया. महिलाओ ने उच्च अधिकारियों पर अंग्रेजी शराब विक्रेताओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया. वहीं दुकान शीघ्र हटाने की मांग प्रशासन से की.
बीते 11 मई को उपायुक्त को लिखित शिकायत पत्र देकर बस्ती में चल रहे शराब दुकानों को अन्यत्र भेजने की मांग की थी. अबतक कार्रवाई नहीं की गयी. बैठक के बाद महिलाओं ने नोवामुंडी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी बृजलाल राम से मुलाकात की. महिलाओं ने दुकानें नहीं हटाने पर दो दिन बाद रैली निकालने का निर्णय लिया. बैठक में शकुंतला पूर्ति, बसंती सिंकू, गायत्री सिंह, सकीना बानो, चंद्रावती देवी, सकीना खातून, लीला पिंगुवा, अंजू देवी, सकिया खातून आदि उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें