चक्रधरपुर : बहन को मोबाइल देने से नाराज हो कर दी हत्या
चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना अंतर्गत करला गांव में 18 वर्षीय कृष्णा पुरती की पड़ोस में रहने वाले संदीप बोदरा ने हत्या कर दी. पुलिस ने संदीप बोदरा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करते थे. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कृष्णा पुरती ने संदीप बोदरा की […]
चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना अंतर्गत करला गांव में 18 वर्षीय कृष्णा पुरती की पड़ोस में रहने वाले संदीप बोदरा ने हत्या कर दी. पुलिस ने संदीप बोदरा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करते थे. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कृष्णा पुरती ने संदीप बोदरा की बहन करूणा बोदरा को एक मोबाइल गिफ्ट में दिया था.
इस बात की जानकारी संदीप को होने पर कृष्णा पुरती से उसका झगड़ा हो गया और उसने गुस्से में उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिसके बाद कृष्णा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम व टेबो थाना के पुलिसकर्मी व सीआरपीएफ जवान घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया. घटनास्थल से ही हत्यारोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी श्री राम ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है.
मृतक कृष्णा संदीप की बहन को एक मोबाइल तोहफे में दिया था. संदीप को इस बात का पता चलने पर उसने कृष्णा की हत्या कर दी. घटना एक जून की रात दस बजे की बतायी जा रही है.