10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बगहा-छपवा सड़क बनेगी फोरलेन, एलिवेटेड रोड और पुल का भी होगा निर्माण

मोतिहारी के छपवा से बगहा तक करीब 80 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सड़क अब चार लेन वाली सड़क में तब्दील हो जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी. साथ ही कई अन्य परियोजनाओं को भी मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सोमवार को बगहा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी.

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की मुख्य सड़क एनएच 727 को फोर लेन बनाने की तैयारी विभाग कर रहा है. इसके लिए सड़क एवं परिवहन विभाग द्वारा डीपीआर तैयार किया जा रहा है. केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सोमवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बगहा से मोतिहारी के छपवा तक करीब 80 किलोमीटर तक फोर लेन सड़क बनेगी. पथ निर्माण विभाग ने 80 किलोमीटर लंबी इस सड़क को नए सिरे से बनाने का फैसला किया है.

शास्त्रीनगर से जटहा तक पुल निर्माण को भी मिली स्वीकृति

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश को बिहार से जोड़ने वाली बगहा शहर के शास्त्रीनगर से जटहा तक पुल निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है. इसके लिए भी जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. इस पुल का निर्माण क्षेत्रीय परिवहन को सुलभ बनाएगा और दोनों राज्यों के बीच संपर्क को और मजबूत करेगा.

मदनपुर से पनियहवा तक बनेगा एलिवेटेड रोड

मंत्री सतीश चंद दुबे ने बताया कि मदनपुर से पनियहवा के बीच एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए केंद्रीय परिवहन विभाग और वन विभाग के बीच बातचीत चल रही है वन विभाग से एनओसी प्राप्त होते ही इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा. इस रोड के बनने से गंडक नदी बाढ़ कटाव के साथ आवागमन में आने वाली समस्याओं का समाधान होगा और यातायात भी सुगम बनेगा.

ये भी पढ़ें: गया-धनबाद रेलखंड पर 20 घंटे बाद पटरी पर लौटी बेपटरी मालगाड़ी, जांच के बाद होगी कार्रवाई

लखपति दीदी योजना की सराहना

इस दौरान, केंद्रीय मंत्री ने एकीकृत पेंशन योजना की सराहना की, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति मिलेगी . इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही ‘लखपति दीदी’ योजना की भी चर्चा की और इसे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का आह्वान किया.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें