Bagaha News: दो सप्ताह बाद शुरू हुआ कुम्हिया और चौतरवा फीडर, इंजीनियर ने लिया जायजा
Bagaha News: बगहा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कुम्हिया और चौतरवा सब पावर ग्रिड दो सप्ताह बाद फिर से चालू हुआ। पावर ग्रिड का जायजा लेने पहुंचे कार्यपालक अभियंता। मसान नदी में भारी बाढ़ व कटाव की वजह से 33 केवीए का विधुत टावर हुआ था क्षतिग्रस्त।
Bagaha News: बगहा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पिछले दो सप्ताह से मसान नदी में भारी बाढ़ व कटाव की वजह से 33 केवीए का विधुत टावर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसको विद्युत विभाग की तत्परता से दुरुस्त कर लिया गया है। साथ ही कुम्हिया और चौतरवा सब पावर ग्रिड से अब उपभोग्ताओ को पहले की तरह नियमित रूप से बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई है। मामले की जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने दी।
लो वोल्टेज से मिलेगी निजात
पावर ग्रिड का जायजा लेने पहुंचे कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मसान नदी में आए बाढ़ व उसके कटाव से बिजली पावर का टावर क्षतिग्रस्त हो कर गिर गया था, जिससे सब पावर ग्रिड से मिलने वाली उपभोगताओ को रूटेशन के आधार पर विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी। जैसे ही 33 केवीए का विद्युत टावर दुरुस्त हुआ है उपभोगताओ को पहले की तरह ही फूल वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई है। अब उपभोगताओ को हमेशा के लिए लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व मानव बल कर्मियों के अथक प्रयास से 33 केवीए का विद्युत टावर दुरुस्त कर दिया गया है।
शराब पीकर थाने में कर रहा था हंगामा
बीते दिन यानी रविवार को बगहा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक पुलिस वाले को दूसरे पुलिसकर्मी को ही गिरफ्तार करना पड़ा। दरअसल, एक सब-इंस्पेक्टर नशे में धुत्त होकर थाने में ही हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद बगहा के पटखौली पुलिस को आरोपी एसआई को गिरफ्तार करना पड़ा। गिरफ्तारी के बाद सब इंस्पेक्टर असरफुल हक खां को शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। मेडिकल कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।