11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bagaha News: गार्डन लॉन्चिंग को लेकर एनएच 727 एक सप्ताह के लिए डायवर्ट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Bagaha News: रेलवे ढाला स्थित आरओबी पर गार्डन लॉन्चिंग को लेकर एनएच 727 मुख्य सड़क को 17 से 24 नवंबर तक डायवर्ट किया गया है. इस दौरान राहगीर यात्रियों को यातायात सुगमता से जारी रहे इसको लेकर एसडीएम गौरव कुमार की ओर से वैकल्पिक सड़क का भी सुझाव दिया गया है.

Bagaha News: बगहा शहर के बगहा दो रेलवे ढाला स्थित आरओबी पर गार्डन लॉन्चिंग को लेकर एनएच 727 मुख्य सड़क को 17 से 24 नवंबर तक डायवर्ट किया गया है. साथ ही रेलवे ढाला को पूर्णतः बंद कर आरओबी निर्माण कार्य प्रगति पर है. प्रशासनिक स्तर पर बगहा मुख्य सड़क पर यातायात बाधित रहेगा. हालांकि इस दौरान राहगीर यात्रियों को यातायात सुगमता से जारी रहे इसको लेकर एसडीएम गौरव कुमार की ओर से वैकल्पिक सड़क का भी सुझाव दिया गया है. एसडीएम ने पत्र जारी कर कर कहा है कि 17 नवंबर से आरओबी के गार्डर को लॉंच किया जाएगा, ऐसे में एहतियातन बगहा के मुख्य सड़क के रुट डायवर्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि वैकल्पिक सड़क के रूप में तिरहुत नहर के तटबंध का होगा इस्तेमाल होगा. यह सड़क रामपुर बांसगांव होते हुए बरवल में जाकर सेमरा मुख्य पथ पर मिलेगा. इसके बाद लोग चीनी मिल रोड होते हुए बगहा रेलवे स्टेशन एवं एक नंबरा रोड होते हुए बेतिया व आगे की दूरी तय करेंगे. 

कार्यपालक अभियंता ने एसडीएम को लिखा पत्र

वहीं शहर में टू व्हीलर ऑटो व छोटे वाहनों का परिचालन के लिए एकल सड़क डुमावलिया चौक से रेलवे स्टेशन तक और स्टेट बैंक चौराहा बाएं साइड से आरओबी पैसल सर्विस रोड से बगहा बाजार जाने के लिए एकल मार्ग बहाल किया गया है. गौरतलब हो कि बगहा रेलवे ढाला पर आरओबी  का निर्माण हो रहा है, ऐसे में निर्माण एजेंसी के द्वारा गार्डर लांचिंग का कार्य किया जाना है. जिसको देखते हुए एनएच के कार्यपालक अभियंता ने एसडीएम को पत्र लिखकर 16 से 10 दिसंबर तक बगहा शहर के मुख्य सड़क का रूट डायवर्ट करते हुए वैकल्पिक सड़क की मांग की थी.  एनएच के कार्यपालक पदाधिकारी के पत्र के आलोक में एसडीएम ने 17 से 24 नवंबर तक के लिए बगहा शहर के मुख्य सड़क को डायवर्ट करते हुए तिरहुत नहर के पटरी को वैकल्पिक सड़क के रूप में प्रयोग करने का निर्देश दिया है. साथ एसडीएम ने संबंधित निर्माण एजेंसी को तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

पुलिस पदाधिकारी की रही चौकसी

बता दें कि पुलिस निरीक्षक बगहा संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल विभिन्न चौक चौराहे चेक नाका पर विधि व्यवस्था को लेकर तैनाती की गई है. साथ ही चेक नाका पर तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा रेलवे ढाला मुख्य सड़क मार्ग पूर्णत बंद रहने पर पहले दिन काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी छोटे बड़े वाहन चालको एवं मालिकों को प्रशासनिक स्तर पर वैकल्पिक तौर पर डाइवर्ट किए गए सुगम रास्ते की जानकारी देते नजर आए. हालाकि पहले दिन एनएच 727 मुख्य सड़क में आईबीपी डुमावलिया पेट्रोल पंप से डुमावलिया चौक तक मुख्य सड़क में लोडेड ट्रक बस समेत अन्य बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जगह जगह भरी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की चौकसी बनी रही.

बेतिया व हरनाटांड वाल्मिकी नगर जाने वाले यात्रियों को परेशानी

बता दें कि आरओबी प्रगति पर रहने के कारण रेलवे ढाला पूर्णत बंद रहने से बगहा से चौतरवा लोरिया बेतिया समेत पटना जाने वाले एवं बगहा से हर्नाटांड़ वाल्मीकि नगर जाने वाली यात्री एवं राहगीरों को काफी मशक्कत करना पड़ा. रेलवे ढाला बंदी के पहले दिन वैकल्पिक तौर पर बस ऑटो एवं अन्य वाहनों का वैकल्पिक तौर पर धाराओं के लिए सुरक्षित स्थान नहीं रहने से यात्रियों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर यात्रियों को इधर-उधर भटकते नजर आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें