Bagaha News: बैंक से 50 हजार निकालने पर आम आदमी को सुरक्षा देगी पुलिस, लूट पाट से बचाने का बेहतर प्रयास

Bagaha News: बगहा पुलिस ने जिले में लूटपाट पर अंकुश लगाने को लेकर अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के मैनेजर के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया कि सूचना देने और आग्रह करने पर बैंक से बड़े रकम की निकासी के दौरान बैंक से लेकर घर तक जाने के दौरान सुरक्षा देगी. जानिए पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 10, 2025 1:57 PM
an image

Bagaha News: पश्चिम चंपारण के बगहा से आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जिला पुलिस आम लोगों को लुटेरों से बचाने के लिए सूचना देने और आग्रह करने पर बैंक से बड़े रकम की निकासी के दौरान बैंक से लेकर घर तक जाने के दौरान सुरक्षा देगी. पुलिस 50 हजार रुपए से ऊपर की रकम को बड़ी रकम मानकर सुरक्षा देने का फैसला की है. पुलिस की तरफ से यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि बैंक से पैसा निकालकर जा रहे लोगों से कोई लूट की वारदात न हो. बगहा पुलिस जिला के एसपी सुशांत सरोज ने गुरुवार को बगहा में अलग-अलग बैंकों के मैनेजर और पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग की. 

बड़ी निकासी की सूचना स्थानीय पुलिस को दें

बगहा समेत पूरे बिहार में आए दिन अपराधियों द्वारा आम लोगों से रुपये की लूट की खबरें सामने आती रहती है. लुटेरों के निशाने पर विभिन्न बैंकों के सीएसपी चलाने वाले और फाइनेंस कंपनियों के कर्चमारी रहते हैं. बैठक के दौरान एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शाखा प्रबंधकों से कहा कि वो अपने-अपने बैंक से हर बड़ी निकासी की सूचना स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष को दें. इसके आधार पर निकासी करने वाले ग्राहक को पुलिस सुरक्षा में घर तक पहुंचाया जाएगा. सीएसपी संचालकों और फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के लूट की घटनाओं के बाद पुलिस इसको लेकर अलर्ट मोड में है. मीटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई.

बगहा की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

थानेदारों को क्षेत्र में गश्ती के निर्देश

इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा सीएसपी संचालकों को ये निर्देश दिया गया है कि वो हर बड़ी जमा और निकासी के पहले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें ताकि उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके. मीटिंग में एसपी ने थानेदारों को लूट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कई आदेश भी दिए. थानेदारों को क्षेत्र में गश्त को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने कहा गया है. बैठक में एसपी के अलावा बगहा एक के बीडीओ प्रदीप कुमार समेत सभी थानेदार और विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.

ALSO READ: Muzaffarpur News: सावधान! जिले में पांव पसार रहा चिकेन पॉक्स, इन लोगों को अधिक खतरा

Exit mobile version