20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bagaha News: VTR से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा तक्षक सांप, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Bagaha News: वीटीआर से भटक कर एक तक्षक सांप ग्रामीण इलाके में घुस आया, जहां लोगों ने रेस्क्यू कर उसे पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान लोगों में भय का माहौल देखने को मिला।

Bagaha News: बगहा के वीटीआर से भटक कर एक तक्षक सांप टंकी बाजार के रिहायशी इलाके में पहुंच गया, जिसके बाद लोगों में भय का माहौल देखा गया है। सांप को देखने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। हालांकि, ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए़ सांप को पकड़कर घने जंगल में छोड़ दिया। टाइगर रिजर्व खुलने के बाद यह पहली घटना थी जब कोई सुंदर सांप लोगों को दिखा हो। सांप को देखकर कई पर्यटक रुक गए और उसकी सुंदरता को देखने लगे। 

ये रेस्क्यू का गलत तरीका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पर्यावरण प्रेमी ने ग्रामीणों द्वारा किए गए इस रेस्क्यू अभियान को अवैज्ञानिक और खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि सांप को अपरिपक्वता से पकड़ने से उसके शरीर पर घाव या कट लग सकता है और जंगल छोड़े जाने के बाद चींटियों और अन्य कीटों के हमले की वजह से उसकी जान भी जा सकती है। सांपों का रेस्क्यू प्रशिक्षित वन्य जीव कर्मियों द्वारा किया जाना चाहिए ताकि उन्हें किसी तरह का चोट न पहुंचे। 

साल की चौथी घटना

ये इस साल की चौथी घटना है जब तक्षक सांप वीटीआर से भटक कर घनी आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचा है। बार-बार इस तरह सरीसृपों का रिहायशी इलाकों में आना इस बात का संकेत है कि उनके प्राकृतिक आवास में बदलाव हो रहे हैं। वन्य जीव विशेषज्ञों की मानें तो पर्यावरणीय असंतुलन और वनों के सिमटने से वन्य जीव और सरीसृप अपने सुरक्षित आवास छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें