Bagaha News: बगहा के VTR जंगल से निकल कर बाघ ने हमला में एक गाय को अपना शिकार बनाया है. घटना गौनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव की है. घटना के जानकारी मिलने पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. वन संरक्षक सह निदेशक नेशामनी ने बताया कि बाघ जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में आ पहुंचा है और उसने गाय का शिकार किया है. वन विभाग के कर्मी मौके पर तैनात हैं. बाघ के फूट प्रिंट से उसकी ट्रैकिंग की जा रही है. रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि पीड़ित परिवार को आवेदन देने के लिए बोला गया है. आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल के बाद मुआवजा दिलवाया जाएगा.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
घटना को लेकर भवानीपुर गांव के रहने वाले पीड़ित राजकुमार साह ने बताया कि उसने गाय को घर में बांधा था. इसी बीच जंगल से निकल कर बाघ सड़क के रास्ते उसके घर मे घुस गया और गर्भवती गाय को मार कर बगल के गन्ने के खेत मे ले जाकर खा गया है. रिहायशी इलाकों में इस तरह से बाघ की चहलकदमी से ग्रामीण में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हो गए हैं. आसपास के कई गांवों के लोगों में खौफ है.
बगहा की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
फूट प्रिंट की मदद से किया जा रहा ट्रैक
जानकारी के अनुसार, बाघ के डर से ग्रामीणों ने गांव के बाहर जाना छोड़ दिया है. बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकल रहे हैं. बताया जाता है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे. वन संरक्षक सह निदेशक नेशामनी ने बताया है कि जंगल से भटक कर बाघ गांव मे पहुंचा है. वन विभाग की टीम उसे ट्रैक करने की कोशिश में जुटी है. वन विभाग की कोशिश है कि बाघ वापस जंगल की तरफ लौट जाए. उधर, पुलिस भी इस पर नजर बनाए हुए हैं और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है.