पंचतत्व में विलीन हुए बैद्यनाथ महतो
जदयू के वरिष्ठ नेता और वाल्मीकिनगर के सांसद व पूर्व मंत्री बैद्यनाथ प्रसाद महतो का शनिवार की शाम राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया.
नौतन/जगदीशपुर(पचं) : जदयू के वरिष्ठ नेता और वाल्मीकिनगर के सांसद व पूर्व मंत्री बैद्यनाथ प्रसाद महतो का शनिवार की शाम राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया. नौतन के पकड़िया पंचायत के बहोरनपुर में आयोजित अंतिम संस्कार के दौरान उनके ज्येष्ठ पुत्र रामाकांत प्रसाद ने उन्हें मुखाग्नि दी.
इसके पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस के जवानों ने मातमी धून बजायी और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी.
मौके पर राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री श्रवण कुमार, जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी के अलावे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल, डीएम कुंदन कुमार, एसपी विवेक कुमार, डीडीसी रविंद्र नाथ प्रसाद, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद भी मौजूद थे.
इधर उनका पार्थिव शरीर आने से पहले उनके निधन की देर रात खबर मिलने के बाद से हीं पैतृक गांव बहोरनपुर में उनके शुभचिंतंको का आना आरंभ हो गया था. जैसे ही जानकारी हुई कि उनका पार्थिव शरीर पटना से सड़क मार्ग से बहोरनपुर पहुंच रहा है. लोगों का तांता बढ़ने लगा. सांसद को अंतिम विदाई देने के लिए पक्ष विपक्ष के कई नेता बहोरनपुर में मौजूद रहे. शोकाकुल लोग अंतिम दर्शन करने के लिए खड़े रहे. सभी अपने प्रिय नेता का एक झलक पाने को उत्सुक थे.