25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: बगहा में होली से पहले पिकअप वैन पर दिनदहाड़े फायरिंग, ड्राइवर समेत 2 को लगी गोली

बगहा - बेतिया एनएच 727 मुख्य मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े मुर्गी लदे पिकअप वैन के चालक और खलासी को गोली मार दी और फरार हो गए इस दौरान चालक और हेल्पर बुरी तरह घायल हो गये.

Bihar Crime: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने मुर्गियां लेकर जा रहे पिकअप वैन के ड्राइवर समेत दो लोगों को गोली मार दी. इस गोलीबारी में ड्राइवर और खलासी बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के बगहा-बेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग 727 पर परसौनी हमीरा कोट माई के पास घटी. इस गोलीबारी के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है चालक

घायलों में शामिल वैन चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज निवासी मोहम्मद राजू के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल राजू को इलाज के लिए पीएचसी लोरिया से जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. वहीं, उसके साथी खलासी मोहम्मद यासीन को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी लौरिया में भर्ती कराया गया है.

Whatsapp Image 2024 03 24 At 4.14.31 Pm 1
इसी मुर्गा पिकअप वैन पर की गई फायरिंग

क्या बोले थानाध्यक्ष

चौतरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार के अनुसार, चालक होली के लिए लौरिया में मुर्गे बेचने के बाद वापस आजमगढ़ जा रहा था. इसी दौरान परसौनी हमीरा कोट माई मोड़ के समीप बाइक सवारों ने उसे रोका और गोली मारकर फरार हो गए. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस मामले की कर रही जांच

बगहा के पुलिस अधीक्षक कुमार देवेंद्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावरों के मकसद की जांच की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आगामी होली त्योहार को देखते हुए इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

इनपुट- बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य

Also Read : लखीसराय में वांटेड नक्सली प्रदीप साव धराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें