18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगहा में जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हत्या, दाढ़ी बनवाते समय सिर में मारी गोली

Bihar Crime News: पश्चिम चंपारण बगहा अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र की घटना है. जहां पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

Bihar Crime News: पश्चिम चंपारण बगहा अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र की घटना है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष तमकुहवा चौक पर सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे कि अचानक हथियार बंद अपराधियों ने सिर में गोली मार दी है. घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है .

पुलिस घटना स्थल पर पहुंची

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत पूर्व मुखिया भितहा थाना क्षेत्र के गुलरिया पंचायत के विभव राय हैं. घटना की सूचना मिलते ही धनाहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़े: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने वाले दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार, सैकड़ों ऐडमिट कार्ड बरामद

मुखिया प्रतिनिधि की हत्या से इलाकें में अफरा-तफरी

पश्चिम चंपारण जिला में दो दिनों में तीन मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि की हत्या से सनसनी खेज बना हुआ है। पुलिस पर सवालिया निशान बन गई हैं की अभी तक हत्या मामले में किसी भी अपराधियों की गिरफतारी नहीं हुई है. इस घटना के बाद पुलिस के लिए यह चुनौती है कैसे अपराधियों को पकड़ती है.

रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें