20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: बगहा में बारिश से पहाड़ी नदियां उफनायीं, दर्जनों गांवों में घुसा पानी…

Bihar Flood कई मकान भी बारिश के पानी से ध्वस्त हो गये हैं. नदियों के उफान से प्रखंड मुख्यालय और अनुमंडल मुख्यालय का संपर्क टूट गया है.

Bihar Flood बिहार के बगहा जिले में तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां उफान गयी हैं. गंडक बराज वाल्मीकिनगर से बुधवार को डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से दोन इलाके के पांच छलके ध्वस्त हाे गये हैं. कई मकान भी बारिश के पानी से ध्वस्त हो गये हैं. नदियों के उफान से दोन इलाके से प्रखंड मुख्यालय और अनुमंडल मुख्यालय का संपर्क टूट गया है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Flood: मधुबनी में कमला बलान नदी उफनाई, कई गांव पानी से घिरे, संपर्क टूटा

बगहा एक और बगहा दो के कई गांवों में बारिश व बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. भपसा, मनोर तथा मसान में उफान  के चलते दोन के कमर्छिनवा, नौरंगिया, पिपराहवा, गोबरहिया इलाके में पांच छलके ध्वस्त हो गये. मनोर और भपसा नदी में उफान के कारण कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है. भपसा नदी के उफान ने चंपापुर-गोनौली पंचायत के मलकौली, पिपरा, गोडार, सखुअनवा, धुमवाटांड़ आदि गांवों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. दो तरफ से नदी व एक तरफ से जंगल से घिरे पांचों गांव टापू में बदल गये हैं. स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उधर वाल्मीकि बराज से बुधवार को डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इससे गंडक के  निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

 डूबने से दो छात्राओं की मौत, एक लापता
सिकटा में  स्कूल से लौट रहीं दो छात्राएं पानी भरे गड्ढे में नहाने के क्रम में डूब गयीं.  दोनों की मौत गयी है. एक अन्य छात्रा को बचा लिया गया. उनकी पहचान जमुनिया गांव के कृष्णा राम की पुत्री निरमा कुमारी (11) व जयप्रकाश उर्फ झगरू महतो की पुत्री राधिका कुमारी (14) के रूप में हुई है.  प्रदीप साह की पुत्री मंतूरी कुमारी (11) को डूबने से बचा लिया गया है. गौनाहा थाने के महुआ भूसा का दिलशाद शेख (22) बहड़बोड़ा नदी पार करने के क्रम म डूब गया.  उसकी खोज जारी है. अंचल अधिकारी ने बताया है कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें