21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: 800 से ज्यादा घरों में घुसा बाढ़ का पानी, एक और तटबंध टूटा, रातभर चला बचाव कार्य

Champaran Flood: गंडक नदी में प्रलय कारी बाढ़ के कारण चंपारण तटबंध पर बना दबाव से अगस्तियां गांव स्थित दरोगा चौक पर तटबंध टूट गया. इस वजह से देखते ही देखते तीन पंचायतों में क्रमश सिंगाड़ी पिपरिया, रतवल व सिसही पंचायत के करीब आठ सौ से अधिक परिवार के घरों में तीन से चार फीट पानी प्रवेश कर गया.

Bihar Flood: चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा. रविवार की शाम अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के चखनी राजावटीया से रतवल जाने वाली चंपारण तटबंध नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के साथ इधर लगातार भारी वर्षा होने के कारण गंडक का जलस्तर काफी बढ़ गया है. गंडक बराज से करीब 6 लाख क्यूसेक पानी को छोड़ा गया था जिसके कारण गंडक नदी में प्रलयकारी बाढ़ के कारण चंपारण तटबंध पर बना दबाव से अगस्तियां गांव स्थित दरोगा चौक पर तटबंध टूट गया. इस वजह से देखते ही देखते तीन पंचायतों में क्रमश सिंगाड़ी पिपरिया, रतवल व सिसही पंचायत के करीब आठ सौ से अधिक परिवार के घरों में तीन से चार फीट पानी प्रवेश कर गया. बाढ़ के वजह से आम लोगों के साथ मवेशियों के ऊपर सामत आ पहुंची है. लोगों ने अपने बाल बच्चों व मवेशियों के साथ ऊंचे के साथ तटबंध पर शरण लिए है, वहीं अधिकांश मवेशी अभी पानी में घिरे हैं.

बचाव कार्य जारी

पीड़ित परिवार रातभर रतजगा कर रात गुजारी .वही चंपारण तटबंध टूटने की सूचना मिलते ही रात्री में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने गंभीरता से लेते हुए टूटे तटबंध पहुंचे जहा एस डी एम बगहा गौरव कुमार एसपी सुशांत कुमार सरोज, एस डी पी ओ कुमार देवेंद्र , डी सी एल आर अंजेलिके कृति सीओ नर्मदा श्रीवास्तव थानाध्यक्ष संजीत कुमार समेत जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ तटबंध का निरीक्षण किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ब ग्रामीणों से तटबंध टूटने से संबंधित जानकारी ली .साथ ही अधिकारियों ,अभियंताओं समेत पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया .वही आस पास निचले इलाके के गाँव में रह रहें लोगों को किसी उच्चे सुरक्षित स्थानों पर रहने हेतु माइकिंग कराकर जागरूक करने का निर्देश दिया, तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा सके.

Whatsapp Image 2024 09 30 At 3.12.24 Pm
Bihar flood: 800 से ज्यादा घरों में घुसा बाढ़ का पानी, एक और तटबंध टूटा, रातभर चला बचाव कार्य 3
Whatsapp Image 2024 09 30 At 3.10.26 Pm
Bihar flood: 800 से ज्यादा घरों में घुसा बाढ़ का पानी, एक और तटबंध टूटा, रातभर चला बचाव कार्य 4

जनजीवन प्रभावित

सोमवार से पीड़ित परिवारों को प्रशासनिक स्तर पर कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था की गई है साथ ही बेहतर स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा शिविर लगाकर दावा का वितरण भी शुरू किया गया है बता दें कि तटबंध टूटने से सिंगड़ी पिपरिया , रतवल व सिसाही पंचायत के करीब आठ सौ से अधिक परिवारों के घर में पानी प्रवेश कर जाने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है वहीं दूसरी ओर किसानों का सैकड़ों एकड़ गन्ना धान समेत अन्य फसलों की काफी क्षति हुई हैं उक्त जानकारी सिंगाड़ी पिपरिया के मुखिया अर्चना देवी , रतवल मुखिया नितेश राव व सिसही मुखिया कृष्णा यादव ने दी .

इसे भी पढ़ें: Gaya News: गया जंक्शन पर 52.83 लाख रुपये के साथ झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF टीम को मिली बड़ी कामयाबी

Bihar Rain Alert: तीन-चार दिन बाद बिहार में फिर शुरू होगा बारिश का एक और दौर, IMD का अलर्ट जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें