बिहार के पश्चिम चंपारण में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. यहां मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर कपलिंग पिन निकलने से मालगाड़ी दो टुकड़ों में बंट गयी. हालांकि ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से वक्त रहते मालगाड़ी को पटरी से उतरने से बचा लिया. जिस वजह से ये हादसा टल गया.
नरकटियागंज से बगहा जा रही थी मालगाड़ी
बताया जा रहा है कि करीब 1.20 बजे मालगाड़ी नरकटियागंज से बगहा जा रही थी. इसी बीच पिपरा ढाला गेट नंबर 45 सी के पास कपलिंग पिन टूटने से मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गयी. लिहाजा, ट्रेन को दो हिस्सों में बंटता देख भगदड़ मच गयी. हालांकि ट्रेन की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, इसलिए जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद करीब आधे घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा.
ट्रेनों के परिचालन की कोशिश में जुटे रेलकर्मी
वहीं रेलवे कर्मी कपलिंग पिन को जोड़कर ट्रेनों के परिचालन की कोशिश में जुटे हुए हैं. आरपीएफ बगहा प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नरकटियागंज रेलवे कंट्रोल को दे दी गयी है. रेलवे कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर मालगाड़ी की मरम्मत में जुटे हुए हैं.
रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा