14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मातम में बदलीं होली की खुशियां, दोस्तों के साथ नहाने गए 2 युवकों की डूबने से मौत

बगहा के बनकटवा मोहल्ला में होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब मोहल्ले को दो युवक नदी में नहाने के दौरान डूब गए. डूबने से दोनों की मृत्यु हो गई.

Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा में होली के दिन दोस्तों के साथ त्रिवेणी नहर में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने की वजह से मौत हो गई. मृतकों की पहचान ओमप्रकाश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ ऋतुराज और उदय नारायण प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ मुकेश के रूप में हुई है. दोनों युवक बनकटवा मोहल्ला के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे मुहल्ले में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुई मौत

दरअसल, दोनों मृत युवक होली के दिन अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए त्रिवेणी नहर में गए थे. जहां नहाते समय गोलू का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. गोलू को डूबता देख उसे बचाने के लिए शिवम भी पानी में कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा. जब आसपास मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को डूबते देखा तो उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पानी से बाहर निकालने के बाद उनके जीवित होने की संभावना को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. जैसे ही इसकी खबर मृतक के परिजनों को मिली तो वे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, उनके साथ मोहल्ले के दर्जनों लोग भी अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों के शव को देखकर हर कोई हैरान रह गया. वहीं, मृत युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और लोग उन्हें ढांढस बंधाते रहे.

अस्पताल के बाहर रोते बिलखते परिजन
Bihar news: मातम में बदलीं होली की खुशियां, दोस्तों के साथ नहाने गए 2 युवकों की डूबने से मौत 2

क्या बोले अस्पताल अधीक्षक

अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ के बी एन सिंह ने बताया कि कुछ लोग दो युवकों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आये, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. बताया गया कि नहाने के दौरान डूबने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. उसके बाद दोनों युवकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस भी मामले में कार्रवाई कर रही है.

Also Read :

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में दो बाघों की हिंसक लड़ाई में एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी, लोगों में दहशत

लालू और तेजस्वी यादव ने दिल्ली में परिवार संग खेली होली, तेजप्रताप ने पटना में उड़ाए अबीर-गुलाल

इनपुट : चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें