24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कोहरे की वजह से गहरी नदी में गिरी बाइक, दो युवकों की मौत

Bihar News: अधिक कोहरा होने की वजह से एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. कोहरा अधिक होने की वजह से रास्ता साफ नहीं दिखा और यह हादसा हो गया.

Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा में घने कोहरे में रास्ता दिखाई नहीं देने के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी नदी में गिर गई, जिसमें बाइक पर बैठे दो युवकों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान लौरिया के ठाकुर टोला निवासी मंदिप ठाकुर और मुन्ना ठाकुर के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने नदी में बाइक को पानी के ऊपर देखा जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले बाइक बाहर निकाला और फिर छानबीन के दौरान दो युवकों का शव बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. 

अनियंत्रित को होकर नदी में गिरी बाइक

पूरा मामला बगहा के भैरोगंज थाना के मोतीपुर पुल के पास की है. भैरोगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने घटना को लेकर बताया कि लौरिया के ठाकुर टोला से दो युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी रामनगर भैरोगंज के बीच तिरहुत नहर मार्ग पर स्थित मोतीपुर पूल के पास घने कोहरे की वजह से रास्ता साफ नहीं दिखा और बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. रात का समय होने के कारण किसी को उनके बारे में पता नहीं चला. 

रोड एक्सिडेंट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

मामले को लेकर भैरोगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में बाइक को पानी के ऊपर देखा, जिसके बाद मामले की जानकारी रामनगर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को बाहर निकाला. छानबीन के दौरान दो युवकों का शव बरामद हुआ. मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई और उनके परिजनों को सूचित किया गया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ALSO READ: Mumbai Boat Accident में मुजफ्फरपुर के रेहान की मौत, आज शाम घर पहुंचेगा शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें