Bihar News: पश्चिम चंपारण के पुलिस जिला बगहा अंतर्गत गंडक पार के धनहा थाना क्षेत्र के नूनिया पट्टी व पकड़यीहवा यादव टोला में गुप्त सूचना के आधार पर वन प्रक्षेत्र और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गन्ने के खेत में छुपाकर चलाए जा रहे अवैध चलंत आरा मशीन को जब्त किया है.
इस मामले की जानकारी बगहा शहरी प्रक्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार ने दी . रेंजर ने बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि धनहा थाना क्षेत्र के नुनिया पट्टी और पकडियहवा यादव टोला में अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन किया जा रहा. वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर के चलंत आरा मशीनों को खेतों में छुपाकर चलाया जा रहा था, जिसे वन विभाग की टीम ने बरामद किया . यह विभाग के लिए बड़ा चुनौती बना हुआ था जिसे लगातार तलाश की जा रही थी .
आरा मशीन को जुगाड टेकनौलौजी से बनाया गया था चलंत
बता दे संचालकों द्वारा आरा मशीन को चलंत बनाया गया था कि आवश्यकता अनुसार कहीं भी आरा मशीन को लेकर चले जाते थे वहीं उसका उसे करते थे और पुनः लाकर छुपा देते थे ऐसे में वन विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरा मशीनों को जप्त किया है . दरअसल वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इन इलाकों में अवैध आरा मिलें चल रही है . इसके बाद वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मिलकर छापेमारी की गई . छापेमारी के दौरान गन्ने के खेतों में छुपाई गई आरा मशीनें बरामद की गईं, जिन्हें गुप्त रूप से संचालित किया जा रहा था .
Also Read: पूर्णिया एसपी ने 75 पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगायी रोक, अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई
वन विभाग ने उपकरणों को किया गया जब्त
वन विभाग ने आरा मशीनों के साथ अन्य उपकरणों को भी जप्त कर लिया . जेसीबी की मदद से इन मशीनों को उखाड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड कर मदनपुर वन प्रक्षेत्र कार्यालय ले जाया गया .विभाग ने यह भी बताया कि अवैध आरा मशीनों के संचालक मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी पहचान की जा रही है .
बोले वन प्रक्षेत्र अधिकारी
बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अवैध आरा मिल संचालकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी . छापेमारी में चार आरा मशीन के साथ भारी मात्रा में लकड़ी बरामद किया गया है. संचालकों की पहचान की जा रही है अज्ञात संचालकों के विरोध में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है .
रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा