14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेंदुए ने मचाया बगहा में कोहराम, मजदूरों पर हमला कर गन्ने के खेत में हुआ गायब, वन विभाग हुई अलर्ट

Bihar News:बिहार के बेतिया जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के वंशी टोला में बुधवार को एक तेंदुए ने मजदूरों पर हमला कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Bihar News:बिहार के बेतिया जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के वंशी टोला में बुधवार को एक तेंदुए ने मजदूरों पर हमला कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मजदूरों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भागकर पास के गन्ने के खेत में छिप गया. इस हमले में करीब छह मजदूर घायल हुए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दहवा मधुबनी में भर्ती कराया गया.

तेंदुए के हमले से घायल मजदूर

घायलों में हारेराम यादव, सुनाश यादव, जयकिशन गुप्ता और जयश्री यादव शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेंदुआ बीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) जंगल से भटककर नदी के रास्ते वंशी टोला के खेतों में आ गया था. तेंदुए ने पहले हारेराम यादव और सुनाश यादव के पालतू कुत्ते पर हमला किया. शोर सुनकर जब ग्रामीण बचाव के लिए पहुंचे, तो तेंदुआ मजदूरों पर टूट पड़ा. शोर-शराबे के बीच उसने पास के गन्ने के खेत में शरण ले ली.

वन विभाग और पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही धनहा थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. बगहा रेंज के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर तेंदुए के पगचिह्न पाए गए हैं, जो पुष्टि करते हैं कि हमला तेंदुए ने ही किया है. वन विभाग ने तेंदुए को ट्रैक करने और पकड़ने के लिए अपनी टीम को सक्रिय कर दिया है. रेंजर सुनील कुमार ने ग्रामीणों को सतर्क करते हुए सलाह दी कि वे अकेले गन्ने के खेतों में न जाएं, बच्चों को खेतों से दूर रखें और समूह में आवाज करते हुए खेतों में काम करें.

ये भी पढ़े: बगहा में NH किनारे दुकान में बड़ी चोरी, बैटरी-इनवर्टर समेत साढ़े चार लाख का सामान ले उड़े चोर

तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी

वन विभाग की टीटीपीपी (ट्रैक, ट्रैंक्विलाइज, प्रोटेक्ट, और पैक) टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में तैनात की गई है. रेंजर ने कहा कि जल्द ही तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा. पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में तेंदुए की चहल-कदमी बढ़ी है. कई बार उसे पीपी तटबंध के आसपास देखा गया है. धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती और सीओ शिवम् कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें