17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम चंपारण में पुलिस ने किया शराब तस्कर का भंडाफोड़, 98 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को धर दबोचा और भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. जिसके बाद शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को धर दबोचा और भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. जिसके बाद शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जिसे पुलिस पूछताछ में जुट गयी है.

पुलिस को देख युवक भागने लगा

पश्चिम चम्पारण के रामनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोन नहर बंजरिया चौक के समीप से मोटरसाईकिल पर एक युवक डीजल के बड़े केन में अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस घटना स्थान पर पहुंची तो  पुलिस को युवक देख भागने लगा. पुलिस ने लगभग आधा किलो मीटर खदेड़ कर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. गिरफ्तार युवक की पहचान निल यादव नरकटियागंज थाना क्षेत्र के सीतापुर बलिया गाँव निवासी के रूप मे हुई है.

Also Read: चिराग पासवान को फिर से LJPR की कमान, झारखंड में 28 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

इस मामले की जानकारी देते हुए रामनगर के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रकार के निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाधायक्ष ने बताया कि  भारी मात्रा में 98 लीटर 530 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी

साथ ही उन्होने यह भी बताया की गिरफ्तार युवक के बताये गए निशानदेही पर और जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस युवक का बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. आरोपी से पूछताछ कर पुलिस और भी थिकनो पर छापेमारी करने की तैयारी में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें