Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा मारपीट में जख्मी नगर के वार्ड 16 पारस नगर मोहल्ला निवासी विकास मित्र छठू राम की मौत. विकास मित्र के मौत के बाद परिजनों ने सोमवार को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में शव को रखकर प्रदर्शन किया. विकास मित्र के परिजन इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पुलिस पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे थे .
विकास मित्र झगड़ा शांत करने गए थे
मिली जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को शहर के वार्ड 16 वार्ड में नल जल का कार्य चल रहा था. इस कार्य में लगे पाइप मिस्त्री साहिल कुमार से नीतीश यादव सूरज कुमार, आदित्य चौधरी मुन्ना चौधरी ,नीतीश चौधरी, गोलू कुमार पूर्व से विवाद चल रहा था पाइप ठीक करने के दौरान उक्त लोग साहिल से झगड़ा कर रहे थे तभी विकास मित्र छठु राम भी वहां पहुंचे एवं झगड़ा कर रहे लोगों से को समझाने बुझाने लगे तभी उक्त सभी लोगों ने छटु राम को जाति सूचक गाली देते हुए उनके साथ मारपीट करने लगें जिसमें छठु राम बुरी तरह से घायल हो गया .
इलाज के दौरान मौत
इस घटना की सूचना के बाद जब छटु राम के परिजन उनको इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए . जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसएच रेफर कर दिया गया . जीएमसीएच में भी छठु की स्थिति ठीक नहीं होते देख जीएमसीएच से उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया . जिसके बाद परिजन छटु राम को इलाज के लिए गोरखपुर हेरिटेज हॉस्पिटल ले गए. जहां रविवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है
इस दौरान विकास मित्र का पुत्र अरविंद राम थाने को आवेदन भी दिया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की थी. जिसको लेकर विकास मित्र के परिजन एवं ग्रामीण नाराज थे एवं पुलिस कार्रवाई के विरोध में अस्पताल में हंगामा करने लग गए. इस घटना के सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस मामले में विकास मित्र के पुत्र अरविंद के आवेदन पर नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद परिजन शांत हुए. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है एवं मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है
रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा