बेतिया में मतदान के बाद सड़क किनारे बैठे वोटरों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, एक की मौत, कई घायल

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारन जिले के थाना क्षेत्र के महुआहा बूथ पर पैक्स चुनाव के दौरान मतदान कर रहे वोटरों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस हादसे में बरदाहा निवासी गोविंद राम (60) की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

By Anshuman Parashar | November 26, 2024 11:03 PM
an image

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारन जिले के थाना क्षेत्र के महुआहा बूथ पर पैक्स चुनाव के दौरान मतदान कर रहे वोटरों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस हादसे में बरदाहा निवासी गोविंद राम (60) की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में विवेक उर्फ वीरू यादव (22), सुगांती देवी (28), सविता देवी (40) और उमा देवी (45) शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को GMCH (गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) में भर्ती कराया गया है, जबकि गोविंद राम की मौत हो गई है.

मतदान केंद्र के पास बैठें वोटरों को कार ने रौंदा

घटना की जानकारी के अनुसार, महुआहा बूथ पर मतदान में भाग लेने के लिए ग्रामीण वोटर सड़क किनारे बैठे थे, तभी एक तेज गति से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और मतदान केंद्र के पास बैठें वोटरों को रौंद दिया. घायलों में सविता देवी, सुगांती देवी, वीरू यादव और उमा देवी शामिल हैं, जिनका इलाज GMCH में चल रहा है. वहीं, घटना के बाद घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई कार

इस घटना में पैक्स प्रत्याशी विजय साह की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बताया जा रहा है कि कार ने विजय साह की बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई. घटना के बाद मतदान केंद्र के पास अफरातफरी मच गई और लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दौड़ पड़े.

Exit mobile version