Bihar Airport: बिहार को जल्द मिलेगा एक और एयरपोर्ट, महानगरों में जाना हो जायेगा आसान
Bihar Airport: बिहार के चंपारण में बनने जा रहे एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. यहां एयरपोर्ट बन जाने से आसपास के इलाकों से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जाना आसान हो जाएगा.
Bihar Airport: मोदी सरकार ने बजट 2025 में चंपारण के लोगों के लिए रक्सौल में ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट का विशेष प्रस्ताव पास किया. इसके तहत अब एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर ली गई है. आने वाले कुछ दिनों में निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. निर्माण काम पूरा होने के बाद बिहार के पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट के अलावा नए हवाई अड्डों से विमान शुरू हो जाएगी.
बिहार के कई जिलों में एयरपोर्ट का चल रहा काम
फिलहाल बिहार में गोपालगंज के सबैया एयरपोर्ट, पूर्णिया एयरपोर्ट, भागलपुर एयरपोर्ट समेत अन्य शहरों में एयरपोर्ट निर्माण के कामों में तेजी देखी जा रही है. इसी बीच अब बिहार के चंपारण इलाके में भी जल्द ही एयरपोर्ट शुरू करने की राह आसान हो गयी है. एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है. एयरपोर्ट बनाने के लिए यहां के कई मकानों को भी चिन्हित किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
डीएम ने दिया बड़ा अपडेट
डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा की रक्सौल में प्रस्तावित हवाई अड्डे को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है. जमीन अधिग्रहण का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा आसपास के अन्य कई स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम भी इस जगह का दौरा कर चुकी है. खाका तैयार हो चुका है. जल्द ही निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. एयरपोर्ट बन जाने से आसपास के जिलों के लोग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे बड़े शहरों का सफर विमान से कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने बिहार को दी एक और ग्रीन फील्ड रोड की सौगात, इस रूट के लोगों को होगा फायदा