CBI Raid: सीबीआई ने बीजेपी नेता के घर मारा छापा, दिल्ली से लेकर बगहा तक हुई कार्रवाई

CBI Raid: बीजेपी नेता दिनेश अग्रवाल के आवास पर सीबीआई की 6 सदस्यों की टीम ने छापा मारा. दिनेश अग्रवाल ने इसे साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई काला धन नहीं है.

By Paritosh Shahi | February 6, 2025 9:10 PM
an image

CBI Raid in BJP Leader House: पश्चिम चंपारण के बगहा में गुरुवार की अहले सुबह सीबीआई की 6 सदस्यों की टीम ने बगहा शहर स्थित स्वाभिमान ट्रस्ट समेत काली स्थान रोड स्थित दिनेश अग्रवाल के आवास पर छापा मारा. सीबीआई की टीम जैसे ही बगहा पहुंची उसके बाद शहर में हड़कंप मच गया . जितने लोग उतनी बातों की चर्चा चौक चौराहे, दुकान प्रतिष्ठानों में शुरू हो गई. सीबीआई की टीम सर्च वारंट के साथ दिनेश अग्रवाल के कार्यालय समेत आवास की गहन जांच की गईं है . इस दौरान सीबीआई की छापा से पुरे शहर में हड़कंप मच गया है.

बिना बयान दिए लौट गए अधिकारी

बीजेपी नेता और निर्दलीय वाल्मीकिनगर लोकसभा से चुनाव लड़े दिनेश अग्रवाल के तमाम सम्पति के कागजात समेत घर में रखें जेवर और नगदी की गहन जांच पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गई. किस संदर्भ में क्या शिकायत की गईं थी इसका सीबीआई की पड़ताल में कोई खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि अधिकारीयों नें कोई बयान नहीं दिया है. दिनेश अग्रवाल ने बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत मेरे उभरते छवि को धूमिल करने की उद्देश्य से साजिश के तहत कार्रवाई किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दिनेश अग्रवाल ने साजिश बताया

दिनेश अग्रवाल ने बताया कि बगहा में पैतृक निवास के साथ दिल्ली में आवास पर भी छापेमारी की गई है. लेकिन कोई आपत्तिजनक सम्पति या गैर कानूनी कागजात और दस्तावेज बरामद नहीं हई है. लिहाजा परिजनों समेत दिनेश अग्रवाल नें राहत महसूस करते हुए इसे कोई राजनितिक साज़िश होनें की संभावना जताई है. उन्होंने दावा किया है की मैं या मेरे परिवार ने कोई काला धन नहीं इकट्ठा किये हैं और ना ही कोई अकूत सम्पति अर्जित की है. पिता तकदीर प्रसाद ट्रैक्टर पार्ट्स कारोबार से जुड़े हैं और मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के जरिये इलाके के लोगों की सेवा की जा रही है हमलोगों कों नहीं पता है .

सीबीआई के अधिकारी राजीव कुमार (ईओ 1 नई दिल्ली) के नेतृत्व में 6 सदस्यों की टीम नें बगहा टाउन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला काली स्थान रोड स्थित तकदीर प्रसाद मारवाड़ी औऱ उनके पुत्र दिनेश अग्रवाल के आवास समेत मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट कार्यालय की गहन जांच कर रिपोर्ट पत्र में कोई आपत्तिजनक सामान या गैर क़ानूनी कागजात नहीं बरामद होने की जानकारी दी है.

इसे भी पढ़े: Bihar Airport: बिहार को जल्द मिलेगा एक और एयरपोर्ट, महानगरों में जाना हो जायेगा आसान

Exit mobile version