Loading election data...

बिहार में गाना बजाने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, पथराव में 9 लोग घायल

बगहा में गाना बजाने को लेकर हिंसक झड़प हो गई. जिसमें नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश में जुट गयी. घायलों को अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर डेरा डाल दिया है.

By Anand Shekhar | February 26, 2024 6:16 PM

बिहार के बगहा में रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनखर पंचायत के मुजरा गांव में रविवार रात दो गुटों में कथा मटकोर (हल्दी) में गाना बजाने को लेकर हिंसक झड़प हो गयी. इसमें नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. झड़प की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत करने के प्रयास में जुट गयी. वहीं घायलों को अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने मौके पर डेरा डाल दिया है. रात में पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने आकर घटनास्थल का जायजा लिया.

झड़प के बाद छावनी में तब्दील हुआ गांव

मुजरा गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. इसके अलावा एएसपी देवेश मिश्रा भी मौके पर कमान संभाले हुए हैं. जिस वजह से पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस संदेह के आधार पर आधा दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

गाना बजाने को लेकर हुई झड़प

दरअसल, मुजरा गांव के छोटे पटेल के घर रविवार को कथा मटकोर था. जहां से गाजे-बाजे के साथ महिलाएं गांव के समीप एक स्थल पर गयी थी. वहां से लौटने के क्रम में गांव के बीच गाना को लेकर गुस्साए लोगों ने भीड़ पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसमें वहां मौजूद बच्चे, जवान व बूढ़े समेत नौ लोग जख्मी हो गयी. आनन-फानन में घायलों को स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ ऐश्वर्य चौबे ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इनमें से चार लोगों को प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया.

झड़प में ये हुए घायल

घायलों में मुजरा गांव निवासी सत्येंद्र पासवान की 10 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी, 32 वर्षीय लखन पटेल, 20 मुकेश कुमार, 40 वर्षीय अमर पटेल, 20 वर्षीय अरशद खान, निविश कुमार, मंटू पटेल, संतोष चौधरी शामिल है. इनमें से संतोष चौधरी, निविश कुमार, अमर पटेल व अरशद खान की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Video-2024-02-26-at-5.06.00-PM.mp4
लोगों से बात करते एएसपी व थानाध्यक्ष

मुजरा गांव गाना बजाने को लेकर दो गुटों में आंशिक झड़प हुई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दो गुट से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मोबाइल से मिले वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस का सहयोग करते हुए आपसी भाईचारा बनाये रखने की एसपी ने अपील की है.

सुशांत कुमार सरोज, एसपी बगहा

रिपोर्ट-चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

Next Article

Exit mobile version