profilePicture

Cyclone Remal : नरकटियागंज में बदला मौसम, आसमान में छाये बादल, चलने लगीं तेज हवाएं

रेमल तूफान के असर से पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला. अचानक चली तेज हवाओं ने यहां के मौसम को सुहाना कर दिया

By Anand Shekhar | May 27, 2024 3:48 PM
an image

Cyclone Remal : चक्रवात तूफान रेमल के असर से भीषण गर्मी झेल रहे नरकटियागंज के लोगों को सोमवार को बड़ी राहत मिली. दोपहर तक कड़ी धूप के बाद अचानक तेज हवाएं चलने लगी जिससे मौसम सुहावना हो गया. आसमान में काले बादल छा जाने से बड़ी राहत मिली, हालांकि बारिश नहीं हुई.

कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि रेमल तूफान के असर से मौसम में बदलाव हुआ है और बारिश की संभावना है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान रेमल का असर दोपहर एक बजे के बाद नरकटियागंज में दिखने लगा. मौसम बदलते ही छोटे बच्चों के चेहरे खिल उठे.

WhatsApp Image 2024 05 27 at 2.36.18 PM
Cyclone remal : नरकटियागंज में बदला मौसम, आसमान में छाये बादल, चलने लगीं तेज हवाएं 2

बारिश से होगा गन्ना फसलों को फायदा

रेमल तूफान के असर से बारिश होने पर गन्ना फसलों को अधिक फायदा होगा. वही खरीफ फसलों को भी लाभ मिलेगा. प्रचंड गर्मी और बारिश नहीं होने से जहां खेतों में पम्प सेट से भी पानी कम निकल रहा है वही घरों में भी टंकियों में पानी चढ़ाने में घंटों लग रहे है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-27-at-2.36.17-PM.mp4

बारिश से बढ़ेगी आम व लीची की मिठास

रेमल तूफान की वजह से बारिश होने पर आम व लीची के फलों में मिठास बढ़ेगी साथ ही सब्जियों की फसलों को भी फायदा मिलेगा. कृषि एक्सपर्ट और बीज विक्रेता प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि बारिश होने से गन्ना, और धान की फसलों के अलावा आम लीची समेत अन्य फलों और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को भी फायदा होगा.

इनपुट- नरकटियागंज से सतीश कुमार पांडेय

Also Read: उत्तर बिहार में उमस भरी गर्मी से बेचैन हुए लोग, जानिए तूफान रेमल का कैसा रहेगा असर

Next Article

Exit mobile version