बगहा में 2 दिन से लापता व्यक्ति का सिर कटा शव मिला, मजदूरी लेने निकला था घर से, तीन हिरासत में

बगहा में 13 जून से लापता एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. वो दो व्यक्तियों के साथ अपनी मजदूरी लेने के लिए घर से निकला था. मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है.

By Anand Shekhar | June 15, 2024 6:26 PM
an image

Bihar Crime: पश्चिम चंपारण के बगहा से शनिवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है. जिले के चिउटाहा थाना क्षेत्र के हसनपुर के पास खेत से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृत व्यक्ति की गला रेतकर हत्या की गई है. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के भीठा गांव निवासी ध्रुव साह के रूप में हुई है.

13 जून से था लापता

बता दें कि ध्रुव साह 13 जून से घर से लापता था. इस संबंध में मृतक ध्रुव साह के पुत्र साहब गुप्ता ने चिउटाहा थाने में आवेदन भी दिया था. लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और अब तक पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया. इधर शनिवार की सुबह उसका शव हसनपुर गांव के समीप खेत में मिला.

मजदूरी लेने के लिए घर से थे निकले

मृतक ध्रुव साह के पुत्र साहेब गुप्ता का कहना है कि 13 जून को उसके पिता गांव के ही मुन्ना उरांव और नारायण राव के साथ हसनपुर स्थित कुंदन उरांव के घर मजदूरी लेने गए थे. कुंदन उरांव ने उनके पे फोन पर 3200 रुपए भेजे थे. लेकिन उसके पिता घर वापस नहीं लौटे और लापता थे. हालांकि उनके साथ गए मुन्ना राम और नारायण राव घर वापस आ गए थे. लेकिन वे लोग उनके पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे थे.

जिसके बाद साहेब गुप्ता ने 14 जून को चिउटाहा थाना में आवेदन देकर उपरोक्त तीनों लोगों पर अपने पिता का अपहरण क र गायब कर देने का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और इस मामले में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में

इधर शनिवार की सुबह हसनपुर के खेतों में ध्रुव साह का शव मिला. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद खलील ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है.

इनपुट-चंद्रप्रकाश आर्य बगहा

Also Read: पटना में दिनदहाड़े हथियार के बल पर बैंक लूट, 17.5 लाख रुपये लेकर फरार हुए अपराधी

Exit mobile version