बेतिया : कोरोना वायरस से डरें नहीं बचाव ही इसका सबसे प्रमुख उपाय है. उक्त बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार व एसपी निताशा गुड़िया ने संयुक्त रूप से जिलेवासियों के संदेश देने के क्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. डीएम ने कहा कि कोरोनो वायरस को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैलायी जा रही है.
लेकिन आमजन को अफवाहों से बचना है. अभी तक जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया है. जबकि अभी तक 10 लोगों के चीन से वापस अपने मुल्क आने की सूचना है. पूर्व में हीं जिले के इन 10 नागरिकों को निगरानी में रखा गया था. लेकिन लगातार तीन तीन जांच के बाद उनमें निगेटिव रिजल्ट आये है. 5 मार्च को उनपर निगरानी रखने की निर्धारित समय सीमा भी समाप्त हो गयी है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डब्ल्यू एचओं की ओर से भी एक एडभाईजरी जारी कर सलाह दी गयी है कि यदि आवश्यक नहीं हो तो कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.
खांसी, तेज सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ एवं तेज बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सा केंद्र में अवश्य जाकर सलाह लें. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की सीमा अंतराष्ट्रीय सीमा से जुड़ती है. ऐसे में यहां विशेष सर्तकता बरती जा रही है. सीमा से आनेवाले लोगो को सर्विलांस में रखा गया है. अबतक सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले 2722 लोगो की स्क्रीनिंग की गयी है. वहीं सीमावर्ती समेत अन्य इलाकों में ग्राम सभा के माध्यम से जागरुकता फैलाया जा रहा है. अभी तक जिले के 197 गांवों में ग्रामसभा का आयोजन किया जा चुका है. उन्होंने आमजन को किसी भी प्रकार के अफवाह से दूर रहने की अपील की. मौके पर पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया, सिविल सर्जन डा. अरुण कुमार सिंहा ,एएसपी अभियान शिवकुमार राव, एसएसबी के अधिकारी भी मौजूद थे.
पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने की जरूरत है. यदि इस वायरस के बारे में किसी सोशल मीडिया के द्वारा अफवाह फैलाया जाता है, तो संबंधित पक्ष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अफवाह फैलाने से लोगों में डर की स्थिति की उत्पन्न होगी और इससे बेवजह लोगों में परेशानी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि लोगों में साफ-सफाई की आदत डालने की यह सबसे बड़ा मौका है. यदि हम कोरोना से बचाव के लिए अपने आदत में सुधार लें, तो कई बीमारियों से हमारी सुरक्षा अपने आप हो जाएगी.