न्यू ईयर जश्न से पहले 5 हजार लीटर इथेनॉल बरामद, पश्चिम चंपारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

Ethanol Smuggling In Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी छापेमारी कर लगभग 5 हजार लीटर इथेनॉल बरामद किया.

By Anshuman Parashar | December 30, 2024 6:19 PM
an image

Ethanol Smuggling In Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी छापेमारी कर लगभग 5 हजार लीटर इथेनॉल बरामद किया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने पलिया गांव से एक टैंकर, एक बोलेरो और 31 बड़े ड्रमों में रखे इथेनॉल को बरामद किया. इस दौरान तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनमें जिला गया के शिवनंदन प्रसाद, महेश यादव और रामनगर थाना के राजकिशोर साह शामिल हैं.

इस छापेमारी में शामिल अधिकारी

पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर इस छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने किया. उनके साथ थानाध्यक्ष ललन कुमार और अन्य पुलिस बल भी मौजूद थे. बरामद किए गए 31 ड्रमों में इथेनॉल की पूरी तरह से भरी हुई 24 ड्रम शामिल थीं, जबकि बाकी ड्रमों और गैलनों में थोड़ी मात्रा में इथेनॉल था.

इथेनॉल से पेट्रोल बनाने की आशंका

पुलिस के अनुसार, यह इथेनॉल विभिन्न अन्य पदार्थों से मिलाकर पेट्रोल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से इथेनॉल के व्यापार को रोकने के लिए की गई थी. इस छापेमारी से यह साबित होता है कि इस इलाके में अवैध रूप से इथेनॉल का भंडारण और उसकी तस्करी हो रही थी, जिससे राज्य के कानून-व्यवस्था को खतरा था.

ये भी पढ़े: पटना में सरकारी कर्मचारी जाम छलकाने के बाद पहुंचा दफ्तर, शराब के नशे में गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़ी कार्रवि

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस इस मामले में और खुलासे की उम्मीद कर रही है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला किया है, ताकि ऐसे अपराधों पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके.

Exit mobile version