19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेतिया के शिकारपुर थाना के बैरक में फंदे से लटकी मिली महिला बंदी की लाश, फैली सनसनी

बेतिया के शिकारपुर थाना में एक महिला बंदी का शव बरामद किया गया. जानिए पूरा मामला..

बिहार के बेतिया में एक थाने से महिला बंदी का शव मिलने से सनसनी फैली है. घटना शिकारपुर थाना की है जहां महिला बैरक में एक महिला बंदी का शव फंदे से झूलता हुआ मिला है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. मौत की वजह सामने नहीं आयी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

एक दिन पहले ही दर्ज हुआ था केस

मिली जानकारी के अनुसार, शिकारपुर थाना के महिला बैरक में सोमवार की सुबह एक महिला बंदी ने पंखे से लटक खुदकुशी कर ली. महिला की पहचान महुअवा निवासी महेंद्र साह की पत्नी सम्भा देवी 52 वर्ष के रूप में की गई है. महिला के खिलाफ एक दिन पहले ही केस दर्ज किया गया था. महिला पर अपनी बहू अंतिमा देवी की दहेज के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया था.

ALSO READ: बिहार में चर्चित भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड मामले में सजा का ऐलान, जानिए 7 दोषियों को मिला दंड..

गिरफ्तार करके लायी थी पुलिस, बैरक में मिली लाश

बताया जाता है कि रविवार की देर शाम सम्भा देवी को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लायी थी. उसे महिला सिपाहियों के बैरक में रखा गया था. जहां सोमवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही थाना में हड़कंप मच गया .एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार महिला बैरक पहुंचे और शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया .

पंखे से लटकता मिला शव

घटना के संबंध में बताया जाता है की महिला को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. सोमवार को उसे नवविवाहिता के मौत मामले में पूछताछ के लिए लाया गया. दो महिला सिपाहियों की अभिरक्षा में महिला को पुलिस बैरक में रखा गया था. उसने अंदर से बैरक बंद कर दिया और पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया .हालांकि घटना के बारे में पूछने पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें