Bihar News: बेतिया के मटियरिया थाना प्रभारी की हार्ट अटैक से मौत, किशनगंज के रहने वाले थे अंकित दास

Bihar News: बेतिया के मटियरिया थाना प्रभारी अंकित दास की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. उनकी पत्नी ने पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए पूरा मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 15, 2024 10:17 AM

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के मटियरिया थाना के थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. शनिवार की रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया. किशनगंज निवासी सब-इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास की असमय हुई मौत से जहां एकतरफ सभी सन्न हैं तो दूसरी ओर मृतक थानेदार की पत्नी ने पुलिस पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पति की मौत का उन्हें कारण बताया है.

हार्ट अटैक से अंकित कुमार दास की मौत

बेतिया के मटियरिया थाना के थाना प्रभारी अंकित कुमार दास की तबीयत अचानक शनिवार की रात को बिगड़ गयी. थानाध्यक्ष थाना परिसर में ही क्वार्टर में रहते थे. शनिवार की रात को अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर लाया गया जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ALSO READ: तेजस्वी यादव सुपौल-पूर्णिया-भागलपुर समेत 8 जिलों में पहुंच रहे, टारगेट पर 44 विधानसभा की है तैयारी

2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे अंकित दास

थानाध्यक्ष के निधन की खबर ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है. वहीं मृतक थानेदार की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि अंकित कुमार दास 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे और मटियरिया थाना के थानाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा पुलिस विभाग में दे रहे थे.

थानेदार की मौत, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

इधर, मृतक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपनी पति की मौत का जिम्मेवार पुलिस महकमे के ही पदाधिकारियों को बताया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे पति को हार्ट की बीमारी नहीं थी. यहां आने के बाद ही उन्हें ये बीमारी हुई. मृतक की पत्नी का आरोप है कि उनके पति को थानेदारी मिलने से थाने के कई कर्मी नाखुश थे और वो काम में अड़ंगा डालते थे. उन्हें पद से हटाने के लिए साजिश रचने का आरोप भी लगाया. पीड़िता ने कहा कि इस सबकी वजह उनके पति की जाति थी. वहीं वरीय पदाधिकारियों पर गाली देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version