बगहा में तेज रफ्तार कार ने चार को मारी टक्कर, एक की मौत, छात्रा समेत तीन घायल

बगहा में एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं दो छात्रा समेत तीन लोग घायल हैं.

By Anand Shekhar | May 27, 2024 10:08 PM
an image

Road Accident: पश्चिम चंपारण के बगहा में एनएच 727बी मुख्य मार्ग चौतरवा -लौरिया के बीच बसवरिया पेट्रोल पंप के समीप एक कार ने चार लोगों को ठोकर मार दी. इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं छात्रा सहित तीन लोग जख्मी हो गए हैं. पुलिस कार को जब्त कर थाने लायी. पुलिस मामले क जांच में जुटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग पर बसवरिया गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने चारों को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें सोनू कुमार उम्र 18 वर्ष, पिता मोहन चौधरी की मौत हो गयी. जबकि छात्रा प्रीति कुमारी (14 वर्ष), चांदनी कुमारी (13 वर्ष) और सैफून नेशा (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि लौरिया की ओर से एक कार तेज गति से आ रही थी और मृतक सोनू कुमार, कुमार, प्रीति कुमारी चांदनी कुमारी और सलोन नेशा भी लौरिया की ओर से आ रहे थे तभी कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें सोनू कुमार की मौके पर मौत हो गई.

बूझ गया घर का एक चिराग, पांच बहनों में एक भाई सबसे छोटा भाई था सोनू

पांच बहनों में सोनू कुमार सबसे छोटा भाई था और उसकी मौत कार दुर्घटना में हो गई. इस प्रकार उसे परिवार में भाई का साया होने व घर का चिराग एक पर बुझ गया. बहनों और मां का रो-रोकर बुरा हाल है कि आखिर में पांच बहनों में एक भाई था सोनू कुमार. किसको भाई कह राखी बंधेगी बहनें. वहीं मां उमरावती देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल है और बेहोश हो जा रही है.

दोनों बच्ची 9वीं की छात्रा हैं

घायल लड़की दोनों नवमी वर्ग की छात्रा है. घटना की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष संजीत कुमार एवं बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं बसवरिया गांव में मृतक एवं घायलों के वहां पहुंच मामले को शांत कराया. मृतक के पिता बाहर में सिलाई का काम करते है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में BIADA के बाहर उद्यमियों का प्रदर्शन, कर्मियों ने लगाया ताला, तो तीन घंटे तक गेट पर बैठे रहे

Exit mobile version