Bihar Road Accident: बेतिया में दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर, एक की मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल
टक्कर इतना जबरदस्त था कि ठोकर मारने वाला बाइक सवार (Bihar Road Accident) चालक सड़क से करीब 25 मीटर से अधिक दूरी पर जा गिरा. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
बेतिया के लौरिया में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत बेतिया अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लौरिया के मुख्य चौक प्रभु चौक के पास बेतिया की ओर से तीव्र गति से एक बाइक सवार आ रहा था, जहां लौरिया के प्रभु चौक गोलंबर के पास एक अन्य बाइक सवार चालक भी जा रहा था. इधर तेज रफ्तार से चला रहे बाइक सवार व्यक्ति ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी.
25 मीटर दूर जा गिरा बाइक सवार
टक्कर इतना जबरदस्त था कि ठोकर मारने वाला बाइक सवार चालक सड़क से करीब 25 मीटर से अधिक दूरी पर जा गिरा. इधर रात्रि पुलिस गश्ती टीम चोटिल व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक डॉ. अफरोज इलाज कर स्थिति गंभीर देखकर बेतिया सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया. इधर बेतिया अस्पताल ले जाने के क्रम में बाइक चालक मनुआपुल के समीप दम तोड़ दिया.
परिजनों में मचा कोहराम
इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के मुजौना गांव के सुरेश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र जेपी कुमार के रुप में हुई है. इधर दूसरा बाइक सवार चालक पूरी तरह से ठीक है और मात्र उसकी बाइक के अगले पहिया को क्षति हुई है. घटना की सूचना मिले के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
बाइक सवार की मौत मामले में चालक गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य मामले में बलथर थाना क्षेत्र के झुमका मोड़ के समीप एक यात्री बस व बाइक की भिड़ंत में हुई मौत के मामले में पुलिस ने बस चालक मनीष झा को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी उसके घर कंगली थाना के सुगहाभवानीपुर से की गई है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि छह जुलाई की सुबह मृत युवक अमर्त्य की बाइक व शिवगंगा यात्री बस झुमका मोड़ के पास टकरा गई थी. घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया था. इस मामलें में मृत युवक के पिता ने बस चालक पर लापरवाही पूर्वक बस चलाने का आरोप लगाते हुए बलथर थाने प्राथमिकी दर्ज कराया था.