17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गंडक नदी में नहाने के दौरान चार बच्चे डूबे, दो लापता, SDRF की टीम कर रही तलाश

बगहा में रविवार को गंडक नदी में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गए, जिनमें से दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है. लापता दो बच्चों की तलाश जारी है. एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है

Bihar News: बिहार के बगहा में गंडक नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से चार बच्चे डूब गए. इनमें से दो को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दो बच्चे अभी भी लापता हैं. स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

नहाने के दौरान चले गए गहरे पानी में

जानकारी के अनुसार नगर परिषद कार्यालय के सामने गंडक नदी में चार बच्चे स्नान कर रहे थे. तभी अचानक से सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए. दो बच्चे किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे. जबकि दो बच्चे अभी भी लापता हैं, जिनकी पहचान शहर के वार्ड 17 निवासी मनोज साह के 14 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार और राजेश साह के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. नदी में लापता दोनों बच्चे उसी वार्ड के निवासी हैं. एसडीआरएफ की टीम द्वारा उनकी खोजबीन की जा रही है.

लापता बच्चों की तलाश कर रही SDRF

नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि दो बच्चों के नदी में डूबने की सूचना मिली है. प्रशासन की निगरानी में स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चों की तलाश कर रही है. बगहा सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि नदी में लापता बच्चों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. टीम नदी के बीच से लेकर किनारे तक लापता बच्चों की तलाश में जुटी है.

Also Read: दामाद के साथ रिश्तेदार के घर जा रही थी सास, जमुई में ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

नदी किनारे कैंप कर रही पुलिस

घटना के बाद नगर थाने की पुलिस शास्त्री नगर के समीप नदी किनारे कैंप कर रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है.

इनपुट- बगहा से चंद्रप्रकाश आर्य

भागलपुर के TMBU में बवाल, निशाने पेर कुलपति, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें