भारत-नेपाल सीमा पर तमसा नदी की धारा में फंसे 69 श्रद्धालु, एसएसबी जवानों ने बचाया, देखें वीडियो

भारत की एसएसबी और नेपाल की एपीएफ ने भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 69 श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया. ये सभी श्रद्धालु नेपाल में वाल्मीकि आश्रम के दर्शन कर भारत लौट रहे थे, तभी तमसा नदी की तेज धारा में फंस गए थे

By Anand Shekhar | August 12, 2024 5:24 PM

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश की है. सोमवार को 21वीं बटालियन एसएसबी के एफ समवाय वाल्मीकि आश्रम के जवानों और एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स) नेपाल के जवानों ने नेपाल के वाल्मीकि आश्रम में दर्शन करने आए करीब 69 श्रद्धालुओं को तमसा नदी की तेज धारा में बह जाने से बचाया और उन्हें सुरक्षित नदी पार कराने में मदद की.

तमसा नदी की धारा में फंस गए थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब पांच बजे भारत से नेपाल स्थित वाल्मीकि आश्रम में दर्शन करने आए 69 श्रद्धालु जब दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे, तभी अचानक तमसा नदी में तेज बहाव के साथ जलस्तर बढ़ने लगा, जिससे कुछ श्रद्धालु नदी में फंस गए और चीखने-चिल्लाने लगे.

सुरक्षित बचाए गए 69 श्रद्धालु

श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना एफ समवाय के प्रभारी एवं एपीएफ नेपाल के पोस्ट कमांडर को मिली. सूचना मिलते ही दोनों प्रभारियों ने तत्परता दिखाते हुए अपने कर्मियों के साथ नदी के पास पहुंचकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए मानव श्रृंखला बनाई तथा उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए कुल 69 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-12-at-3.38.06-PM-1.mp4

इन लोगों का किया गया रेस्क्यू

बचाए गए 69 श्रद्धालुओं में 31 पुरुष, 29 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे. जिसमें बिहार के गोपलगंज से नीरज गुप्ता के साथ 6 श्रद्धालु थे. बिहार के नरकटियागंज सहोदरा से घुघली महतो के साथ 40 श्रद्धालु, उत्तर प्रदेश के महराजगंज से संदीप कुमार के साथ 4 श्रद्धालु. मोतिहारी से संजीव कुमार के साथ 16 श्रद्धालु थे. रेस्क्यू के बाद सभी श्रद्धालुओं ने जवानों का आभार व्यक्त किया और अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-12-at-3.38.05-PM.mp4

ये भी पढ़ें: Viral Video: पटना एयरपोर्ट का रनवे बना जंग का मैदान, सांप और नेवलों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई

बचाव अभियान में ये रहे शामिल

इस बचाव अभियान में 21वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल ‘एफ’ समवाय के निरीक्षक सामान्य चंद्रमणि मेइटे, सा उप निरीक्षक/सा प्रणव सोनवाल, सा उप निरीक्षक/संचार मनोज कुमार, मु आ/सा – गौतम कुमार मंडल और अन्य 13 जवानों ने अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा नेपाल एपीएफ के सा उप निरीक्षक कुंजन चौधरी सहित 4 जवान भी मौजूद रहे.

इनपुट- चंद्रप्रकाश आर्य

Next Article

Exit mobile version