पिता ने बनाया पुलिस जिला, हमारी सरकार बनी तो बेटा बनाएगा राजस्व जिला, वाल्मिकीनगर में बोले तेजस्वी यादव

वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे महागठबंधन के राजद प्रत्याशी के पक्ष में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को चुनावी सभा का संबोधित किया.

By Anand Shekhar | May 22, 2024 7:25 PM

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी दीपक यादव के पक्ष में बुधवार को थरुहट के हरनाटांड़ हाई स्कूल परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया. तेजस्वी ने लोगों से कहा कि मैं आपके पड़ोसी जिले गोपालगंज से हूं. आप सब भोजपुरी जानते हैं. इस पर भीड़ ने शोर मचाते हुए अपनी सहमति जताई और इसके बाद तेजस्वी ने अपना संबोधन भोजपुरी में किया. तेजस्वी ने उपस्थित भीड़ से कहा कि मेरे पिता ने बगहा को पुलिस जिला बनाया. हमारी सरकार आएगी तो हम इसे राजस्व जिला बनाएंगे.

300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे हम : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन की लहर है. हम 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ नौकरियां दी जाएंगी और गरीब बहनों के खाते में एक लाख की राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दीपक यादव विदेश में से पढ़े लिखे हैं और अपने कारोबार के माध्यम से आप लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्हें मौका दें कि ताकि वे सक्षम होकर आपकी सेवा कर सके.

10 साल में प्रधानमंत्री ने जनता को गुमराह किया

तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 साल में प्रधानमंत्री ने जनता को गुमराह किया है. भाजपा के शासन में लोकतंत्र खतरे में है. महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है. इसके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का है. उन्होंने कहा कि हमने 190 से अधिक सभाएं की है और हमारा एक हेलीकॉप्टर भाजपा व जदयू नेताओं के 20 हेलीकॉप्टर पर भारी है. वहीं रसोईया, ममता, आशा आदि को राज्यकर्मी का दर्जा देने का राजद सुप्रीमो ने वादा किया.

पीएम मोदी बांटने और नफरत की राजनीति करते : मुकेश सहनी

वही विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 400 पार का नारा लगा रही है. ताकि वे संविधान में संशोधन कर सके. अगर मोदी सरकार 400 पर हुई तो संविधान में संशोधन करते हुए आदिवासी व पिछड़ा समुदाय के लोगों के अधिकार एवं आरक्षण को समाप्त कर देगी. इसलिए आप लोग अपने हक एवं अधिकार के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार दीपक यादव के पक्ष में मतदान करें. उन्होंने कहा कि हम मुद्दों की बात करते हैं. जबकि पीएम मोदी बांटने और नफरत की राजनीति करते हैं.

इनपुट-चंद्र प्रकाश आर्य

Also Read: बिहार में बीजेपी नेताओं का मैराथन दौरा, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत इन नेताओं की होगी जनसभा

Exit mobile version