18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगहा में नदी के बहाव से पुलिया ध्वस्त, बीच नदी में फंसा ट्रैक्टर, मजदूरों ने भागकर बचाई जान

बगहा में भारी बारिश के बीच सुखौड़, सिंगहा और मसान नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी का बहाव तेज हो गया. जिसके कारण चीनी मिल से मजदूरों को लेकर गोबर्धना के बलुआ गांव जा रहे ट्रैक्टर पर पुलिया ध्वस्त हो गई

Bagaha Temporary bridge collapsed: बिहार के पश्चिमी चंपारण में बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रामनगर प्रखंड में मानसून की पहली दस्तक के साथ ही पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक और पहाड़ी नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे पुलिया कमजोर हो गयी और उसमें दरारें पड़ गयी. इस स्थिति के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर मसान नदी पर बनी अस्थाई पुलिया पर फंस गया.

मजदूरों ने किसी तरह बचाई जान

रामनगर चीनी मिल से मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर नदी के बीच धारा में फंस गया. ट्रैक्टर गन्ना फसल की निराई करने के लिए रामनगर चीनी मिल से मजदूरों को लेकर एक ट्रैक्टर गोबर्धना थाना क्षेत्र के बलुआ गांव जा रहा था. इसी दौरान झमाझम बारिश के बाद सुखौड़, सिंगाहा व मसान नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गयी. पुलिया के ऊपर से जब ट्रैक्टर गुजर रहा था तभी पानी के तेज बहाव के कारण अस्थाई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी और ट्रैक्टर पानी की तेज धारा में फंस गया. मजदूरों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूटा

मानसून की पहली बारिश में रामनगर की पहाड़ी नदी मसान ने अचानक रौद्र रूप ले लिया. रामनगर के बलुआ से चुड़िहरवा, डुमरी, पथरी, सिंगाई और दोन समेत दर्जनों गांवों का रास्ता बाधित हो गया है. गांवों के लोगों को आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक जरूरतों के सामान लाने और ले जाने में भी समस्या हो रही है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गयी है.

प्रशासन की उदासीनता

इस पूरे मामले में प्रशासन की उदासीनता भी सामने आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया और सड़क की हालत पिछले कुछ समय से खराब थी. लेकिन समय पर मरम्मत का काम नहीं किया गया. प्रशासन को इस स्थिति की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे आज यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है.

ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. ताकि पुलिया और सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द हो सके और आवागमन सुचारु रूप से चालू हो सके. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. लोगों में काफी आक्रोश देखा गया.

रिपोर्ट- बगहा से चंद्र प्रकाश आर्य

Also Read: Viral video: बारिश में रील बना रही थी लड़की, तभी आसमान से गिरी बिजली, बाल-बाल बची जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें