बिहार के वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक बार फिर से वन विभाग के लोगों को चार वर्षीय नर तेंदुए का शव मिला है. पिछले कुछ महीने से विटीआर में हो रहे तेंदुए की मौत की वजह से कई तरह की शंकाएं उठ रही है. इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की तेंदुए की मौत चीते के साथ हुई लड़ाई में हुई है. हालांकि इसके सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी.
वालमिकी नगर टाइगर रिजर्व में कार्यरत वन विभाग के अधिकारियों ने बताया की जंगल क्षेत्र के भालू थापा के पास से तेंदुए का शव बरामद हुआ है. वहीं इस मामले में वालमिकी नगर के वाइल्ड लाइफ संरक्षक और फील्ड डायरेक्टर का कहना है की पहली नजर में तो मौत का कारण चीते के साथ हुए झड़प का लगता है क्योंकि तेंदुए के शरीर पर कई निशान है.
वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुए का शव नियमित जांच के दौरान मिला. मृत तेंदुआ चार वर्ष का नर था. मौत के कारणों का पता करने के लिए तेंदुए के विसरा को जांच के लिए देहरादून भेजा जाएगा. वालमिकी नगर पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है. इससे पहले मई महीने में भी तेंदुए का शव मिला था. इसके पूर्व जनवरी में रामनगर में भी एक तेंदुए का शव मिला था. वहीं उससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर माह में भी विटीआर (वालमिकी नगर टाइगर रिजर्व) में तेंदुए का शव बरामद हुआ था.
Also Read: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बिहार में नहीं गलेगी दाल, अमित शाह के दौरे को लेकर दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बड़ी बिल्लियों की प्रजाति के जानवरों की अनुमानित आबादी अभी 40 है जबकि तेंदुओं की कुल संख्या 98 है. लेकिन यह भी पिछले कुछ समय से घट रही है. तेंदुए की लगातार हो रही मौत ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है.