दिल्ली से आये थे पश्चिमी चंपारण, पांचों कोरोना पॉज़िटिव

पश्चिम चंपारण के शनिचरी थाना क्षेत्र में पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. पांचों बेतिया स्थित जीएमसीएच के आइसोलोशन वार्ड में भर्ती हैं. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि पांचों लोग 25 अप्रैल को दिल्ली से आये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2020 2:30 AM

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : पश्चिम चंपारण के शनिचरी थाना क्षेत्र में पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. पांचों बेतिया स्थित जीएमसीएच के आइसोलोशन वार्ड में भर्ती हैं. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि पांचों लोग 25 अप्रैल को दिल्ली से आये थे. सभी दिल्ली के जहांगीरपुरी में थे. संदिग्ध होने के कारण उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. साथ ही संक्रमितों के संपर्क में संबंधियों और अन्य को होम क्वारेंटिन किया गया है.

सीतामढ़ी में क्वारेंटन सेंटर 40 लोग भागे, धरायेसुरसंड (सीतामढ़ी). नगर पंचायत स्थित सरयू उच्च विद्यालय में मंगलवार की रात क्वारेंटिन किये गये 40 लोग बुधवार को भाग गये. भागनेवाले सभी लोग बघाड़ी पंचायत के रहनेवाले हैं. सूचना मिलते ही बीडीओ मो यूनुस सलीम, सीओ सह नोडल पदाधिकारी संजय कुमार, आरओ सह नोडल पदाधिकारी मणिभूषण कुमार, थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह आदि ने सभी का पीछा किया और बघाड़ी हनुमान चौक के पास पकड़ लिया. इसके बाद सभी को क्वारेंटिन सेंटर लाया गया.

Next Article

Exit mobile version