10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan 2024 in India: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण शुरू, जानें कब तक रहेगा ग्रहण काल, ये राशि वाले होंगे ज्यादा प्रभावित

Chandra Grahan 2024 in India: आज सुबह साल 2024 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. आइए जानते है सूतक काल और इस चंद्रग्रहण से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Chandra Grahan September 2024 Date and Time: साल 2024 का दूसरा चंद्रग्रहण लगने में सिर्फ कुछ ही घंटे का समय बचा है. आज सुबह यानि 18 सिंतबर की सुबह इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्रग्रहण एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. आसमान में घटने वाली इस खगोलीय घटना का वैज्ञानिकों को बेसब्री से इंतजार है. इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 12 मिनट से होगी और सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 4 मिनट की होगी. आइए जानते है इस चंद्रग्रहण से जुड़ी हर अपडेट…

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण कब लगेगा : Chandra Grahan kab Lagega

साल 2024 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर दिन बुधवार की सुबह लगने वाला है. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर बुधवार को सुबह 06 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है.

चंद्र ग्रहण कब से कब तक रहेगा? Chandra Grahan kab Tak Rahega

चंद्र ग्रहण आज सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर प्रारंभ होगा. चंद्र ग्रहण का समापन दोपहर 10 बजकर 17 मिनट पर होगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि करीब 4 घंटे की होगी.

क्या भारत में दिखेगा चंद्र ग्रहण? Bharat me Dikhega Chandra Grahan

पितृ पक्ष में लगने वाला यह उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. आज सुबह लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह उपछाया चंद्र ग्रहण दुनिया भर के 5 महाद्वीपों में दिखाई देगा, जिसमें यूरोप, अफ्रीका, उत्तर और दक्षिण अमेरिका और एशिया के कुछ हिस्से शामिल हैं.

सूतक नियमों का पालन करना होगा या नहीं? Chandra Grahan Sutak Time

आज 18 सितंबर को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. चंद्र ग्रहण जब ग्रहण भारत में दिखेगा ही नहीं तो सूतक भी नहीं लगेगा. लोगों को सूतक काल के नियमों का पालन करने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर यह ग्रहण भारत में दिखाई देता तो सूतक काल के नियमों का पालन किया जाता है.

Also Read: Pitru Paksha 2024 in Gaya: गया में पूर्णिमा का श्राद्ध आज, पितृपक्ष कल से शुरू, जानें सभी प्रमुख तिथियां

चंद्रग्रहण कितने बजे लगेगा? Chandra Grahan Kitne Baje Lagega

चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना होती है, जिसमें जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है तो चंद्रमा पर पृथ्वी की परछाई पड़ती है. इसी को चंद्र ग्रहण कहते हैं. भारतीय समय के अनुसार इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर, 2024 को सुबह 06 बजकर 11 मिनट पर लगेगा और सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर खत्म होगा.

आज 4 घंटे तक लगेगा चंद्र ग्रहण

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर की सुबह 6 बजकर 12 मिनट से लगना शुरू होगा और इसकी समाप्ति सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर होगी. ये ग्रहण करीब 4 घंटे लंबा होगा.

चंद्र ग्रहण से ये पांच राशि वाले होंगे प्रभावित Chandra Grahan Effect Rashifal

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर यानि पितृ पक्ष के दूसरे दिन लगने जा रहा है. चंद्रग्रहण 18 सितंबर को सुबह 6 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है. यह चंद्रग्रहण मीन राशि में लगेगा. इस चंद्रग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव वृषभ, मिथुन, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि वाले होंगे.

ऑनलाइन कहां देख सकते हैं चंद्र ग्रहण Chandra Grahan 2024

आज सुबह लगने वाल चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आप स्पेस एजेंसी जैसे NASA, और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) पर चंद्र गहण की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे.

गर्भवती महिला को ग्रहण में क्या नहीं करना चाहिए? Chandra Grahan Sutak kaal me Pregnant lady kya kare

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को रसोई का काम नहीं करना चाहिए. सुई में धागा नहीं पिरोना चाहिए. कुछ भी छीलना या काटना नहीं चाहिए. इसके साथ ही ग्रहण के दौरान सोने की मनाही होती है. गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के समय भोजन करने और पकाने से बचना चाहिए. क्योंकि ग्रहण की अशुद्ध किरणों से भोजन दूषित हो जाता है इसलिए गर्भवती महिलाएं ग्रहण काल में भोजन करने से बचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें