PHOTOS: बिहार में चंद्रग्रहण की बेहद नजदीक से ली गयी तस्वीरें देखिए, आधी रात को जब चांद पर चढ़ा काला साया..

बिहार समेत पूरे भारत में शनिवार की रात को चंद्रग्रहण लगा. सूतक काल शाम से ही शुरू हो गया था. इस साल का यह आखिरी चंद्रग्रहण था जो शरद पूर्णिमा पर लगा. शरद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण की तस्वीरें कैमरे में भी कैद हुई. देखिए Chandra grahan Photos...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 29, 2023 9:01 AM
undefined
Photos: बिहार में चंद्रग्रहण की बेहद नजदीक से ली गयी तस्वीरें देखिए, आधी रात को जब चांद पर चढ़ा काला साया.. 9

Chandra grahan Photos: शनिवार को शरद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लगा. यह साल का आखिरी चंद्रग्रहण था, जो खंड चन्द्रग्रहण के रूप में भारत में भी दिखा. भारत में ग्रहण की शुरुआत मध्य रात्रि एक बजकर पांच मिनट से शुरू हुई. जो रात्रि दो बजकर 24 मिनट तक रहा.

Photos: बिहार में चंद्रग्रहण की बेहद नजदीक से ली गयी तस्वीरें देखिए, आधी रात को जब चांद पर चढ़ा काला साया.. 10

Chandra grahan Photos: पटना में चंद्रग्रहण की ये तस्वीर देखिए. चंद्रग्रहण का सूतक ग्रहण शुरू होने से ठीक नौ घंटे पहले से शुरू हो जाता है, जो ग्रहण खत्म होने के साथ खत्म हो जाता है. शरद पूर्णिमा को लगा चंद्रग्रहण पटना समेत पूरे बिहार में दिखाई दिया.

Photos: बिहार में चंद्रग्रहण की बेहद नजदीक से ली गयी तस्वीरें देखिए, आधी रात को जब चांद पर चढ़ा काला साया.. 11

Chandra grahan Photos: पटना में चंद्रग्रहण की ये तस्वीर देखिए. कैसे चंद्रमा को काले साये ने घेर लिया.

Photos: बिहार में चंद्रग्रहण की बेहद नजदीक से ली गयी तस्वीरें देखिए, आधी रात को जब चांद पर चढ़ा काला साया.. 12

Chandra grahan Photos: पटना में चंद्रग्रहण को लेकर जब सूतक काल का समय शुरू हुआ तो मंदिरों के पट बंद हो गए. लोग पूजा-पाठ से दूर रहे.

Photos: बिहार में चंद्रग्रहण की बेहद नजदीक से ली गयी तस्वीरें देखिए, आधी रात को जब चांद पर चढ़ा काला साया.. 13

Chandra grahan Photos: ये भागलपुर में चंद्रग्रहण की तस्वीर है. आश्विन शुक्ल पूर्णिमा में 28 अक्टूबर यानी शनिवार को शरद पूर्णिमा को इस साल का अंतिम खंडग्रास चंद्रग्रहण लगा.

Photos: बिहार में चंद्रग्रहण की बेहद नजदीक से ली गयी तस्वीरें देखिए, आधी रात को जब चांद पर चढ़ा काला साया.. 14

Chandra grahan Photos: इस चंद्रग्रहण को बिहार समेत पूरे भारत में देखा गया. बता दें कि शरद पूर्णिया या कोजागरी पूर्णिमा हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है.

Photos: बिहार में चंद्रग्रहण की बेहद नजदीक से ली गयी तस्वीरें देखिए, आधी रात को जब चांद पर चढ़ा काला साया.. 15

Chandra grahan Photos: पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी व कुबेर भगवान की पूजा होती है. लोग घी के दीपक जलाते हैं. यह विधान है. लेकिन ग्रहण की वजह से लोग पूजा पाठ से दूर रहे.

Photos: बिहार में चंद्रग्रहण की बेहद नजदीक से ली गयी तस्वीरें देखिए, आधी रात को जब चांद पर चढ़ा काला साया.. 16

Chandra grahan Photos: कहा जाता है कि पूर्णिमा की रात में चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है, इसीलिए इस रात खीर को चांद की रोशनी में रखा जाता है. लेकिन इस बार ग्रहण की वजह से यह संभव नहीं हो सका.

Exit mobile version