बिहार के मौसम में शुक्रवार से आयेगा बदलाव, मकर संक्रांति के दौरान ठंड बढ़ने के आसार

वर्तमान की तुलना में ठंड कुछ अधिक महसूस हो सकती है. यह देखते हुए कि अगले 48 घंटे में पश्चिम हिमालय के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इससे बिहार में पछुआ जोर पकड़ सकती है. लिहाजा 13 से 15 जनवरी के बीच ठंड बढ़ने के आसार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2024 10:25 PM

पटना. मकर संक्रांति के दौरान अगर आप गंगा और दूसरी नदियों में पवित्र स्नान करने जा रहे हैं, तो कुछ संभलकर और ठंड से बचने के लिए पूरे इंतजाम करके जाइये. वर्तमान की तुलना में ठंड कुछ अधिक महसूस हो सकती है. यह देखते हुए कि अगले 48 घंटे में पश्चिम हिमालय के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इससे बिहार में पछुआ जोर पकड़ सकती है. लिहाजा 13 से 15 जनवरी के बीच ठंड बढ़ने के आसार हैं.

16 जनवरी तक बने रहने के आसार

आइएमडी पटना अभी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की परिस्थितियों का अध्ययन कर रहा है. इसके बाद ही पश्चिमी विक्षोभ के असर का पूर्वानुमान जारी करेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर 16 जनवरी तक बने रहने के आसार हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के असर से बुधवार की तुलना में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान गिर सकता है.

बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश के आसार

इधर आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले 48 घंटे तक उत्तरी -पश्चिमी और उत्तरी-मध्य बिहार में एक दो जगहों पर कोहरा और शेष बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि सक्रिय होने जा रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते पछुआ जोर पकड़ सकती है, उसकी वजह से ठंड बढ़ने के आसार हैं.

Also Read: बिहार का मौसम: कड़ाके की ठंड से अब होगा सामना, पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी, इस दिन से 5 डिग्री तक गिरेगा पारा…

ठंड की तीव्रता का पूर्वानुमान मुश्किल

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उस ठंड की तीव्रता का पूर्वानुमान जल्द बाजी होगी. हम पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता का आकलन करने के बाद ही पूर्वानुमान जारी करेंगे. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय के दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है.

रात का तापमान रहेगा सामान्य के आसपास

आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से दो और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक और गया में उच्चतम तापमान सामान्य से दो और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. भागलपुर की भी कमोबेश यही स्थिति है. पूर्णिया में दिन और रात का तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version