20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train: बिहार से गुजरने वाली ओखा-नाहरलागुन समर स्पेशल ट्रेन की यात्रा तिथि में बदलाव, देखें अपडेट

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ओखा-नाहरलागुन-ओखा स्पेशल ट्रेन की यात्रा तिथि में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

पटना. गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रख छपरा- हाजीपुर-शाहपुर पटोरी- बरौनी- कटिहार के रास्ते ओखा और नाहरलागुन के मध्य संचालित की जाने वाली गाड़ी सं. 09525/09526 ओखा-नाहरलागुन-ओखा स्पेशल के यात्रा तिथि में आंशिक बदलाव किया गया है.

मंगलवार को ओखा से 22.00 बजे खुलेगी ट्रेन

संशोधित यात्रा तिथि के साथ गाड़ी सं. 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल दो मई से 27 जून तक (कुल 09 फेरे) सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 22.00 बजे खुलकर गुरुवार को 15.35 बजे छपरा, 17.15 बजे हाजीपुर, 17.58 बजे शाहपुर पटोरी, 19.20 बजे बरौनी, 19.53 बजे बेगुसराय, 20.45 बजे खगड़िया, 21.45 बजे नौगछिया तथा 23.10 बजे कटिहार रुकते हुए शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी.

वापसी में मंगलवार को 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी ट्रेन

वापसी में गाड़ी सं. 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल छह मई से एक जुलाई तक (कुल 09 फेरे) सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से 10.00 बजे खुलकर रविवार को 01.25 बजे कटिहार, 02.21 बजे नौगछिया, 03़.20 बजे खगड़िया, 04.00 बजे बेगुसराय, 04.35 बजे बरौनी, 05.36 बजे शाहपुर पटोरी, 07.15 बजे हाजीपुर, 09.25 बजे छपरा रुकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 15 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

Also Read: BPSC: कम या ज्यादा अंक देने पर इंटरव्यू बोर्ड को बताना होगा कारण, तय होगी उत्तर लिखने की जगह

पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नंदगांव स्टेशन पर ठहराव

छह अप्रैल से गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस का नंदगांव स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए ठहराव दिया जा रहा है. छह अप्रैल को खुलने वाली 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 03:45 बजे नंदगांव स्टेशन पहुंचेगी और 03:46 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस 19:34 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 19.35 बजे प्रस्थान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें