Bihar Train : मंगलवार को खुलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में होगा परिवर्तन, यहां देखें लिस्ट
25 अप्रैल को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की वजह से ट्रेनों की आवाजाही में तब्दीली की गयी है. जानकारी के मुताबिक सुबह 6:25 से सुबह 11:55 तक गार्डर लगाने को लेकर पावर ब्लॉक किया जायेगा.
पटना. सोनपुर मंडल के सराय स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज पर गर्डर लगाया जाना है. लिहाजा 25 अप्रैल को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की वजह से ट्रेनों की आवाजाही में तब्दीली की गयी है. जानकारी के मुताबिक सुबह 6:25 से सुबह 11:55 तक गार्डर लगाने को लेकर पावर ब्लॉक किया जायेगा.
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
-
25 अप्रैल को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस दानापुर से 155 मिनट देरी से खुलेगी.
-
25 अप्रैल को बापूधाम, मोतिहारी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 165 मिनट देरी से खुलेगी.
-
25 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से 110 मिनट देरी से खुलेगी .
-
दूसरी ओर कुछ ऐसे भी ट्रेनें हैं जिन्हें पावर ब्लॉक की वजह से धीमी गति से चलाकर गंतव्य स्टेशन या जंक्शन तक पहुंचाया जाएगा.
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
-
24 अप्रैल को ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस रास्ते में 145 मिनट की धीमी रफ्तार से चलायी जायेगी.
-
24 अप्रैल को हटिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस रास्ते में 100 मिनट की धीमी रफ्तार से चलायी जायेगी.
-
25 अप्रैल को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल रास्ते में 110 मिनट की धीमी रफ्तार से चलायी जायेगी .
-
25 अप्रैल को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल रास्ते में 70 मिनट की धीमी रफ्तार से चलायी जायेगी .
-
25 अप्रैल को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल रास्ते में 45 मिनट की धीमी रफ्तार से चलायी जायेगी .
-
25 अप्रैल को नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी सं 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रास्ते में 80 मिनट की धीमी रफ्तार से चलायी जायेगी.
-
25 अप्रैल को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रास्ते में 25 मिनट की धीमी रफ्तार से चलाई जायेगी.
-
25 अप्रैल को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस रास्ते में 50 मिनट की धीमी रफ्तार से चलाई जायेगी.