Loading election data...

कोहरे के कारण एक दिसंबर से संपू्र्ण क्रांति समेत 13 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, देखिए पूरी सूची

ठंड के मौसम में संभावित कोहरा होने को लेकर यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी 2022 तक13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2021 6:20 PM

पटना. ठंड के मौसम में संभावित कोहरा होने को लेकर यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी 2022 तक13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती की गयी है. राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली 02393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली के बीच नहीं चलेगी.

वहीं 02394 नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल प्रत्येक गुरुवार को नयी दिल्ली से नहीं चलेगी. श्रमजीवी एक्सप्रेस राजगीर से सोमवार को व नयी दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार को नहीं चलेगी. पटना–कोटा–पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए निर्णय लिया गया है.

गाड़ी संख्या कहां से कहां ट्रेन रद्द दिन(प्रारंभिक स्टेशन)

02393 राजेंद्र नगर टर्मिनल–नयी दिल्ली बुधवार

02394 नयी दिल्ली–राजेंद्र नगर टर्मिनल गुरुवार

02391 राजगीर–नयी दिल्ली सोमवार

02392 नयी दिल्ली–राजगीर मंगलवार

02023 हावड़ा–पटना गुरुवार

02024 पटना–हावड़ा गुरुवार

02363 पटना–रांची शुक्रवार

02364 रांची–पटना शुक्रवार

02397 गया– नयी दिल्ली सोमवार

02398 नयी दिल्ली–गया मंगलवार

02561 जयनगर– नयी दिल्ली गुरुवार

02562 नयी दिल्ली–जयनगर शुक्रवार

03239 पटना–कोटा शुक्रवार

03240 कोटा–पटना शनिवार

05203 बरौनी–लखनऊ मंगलवार

05204 लखनऊ–बरौनी बुधवार

03307 धनबाद–फिरोजपुरकैंट गुरुवार

03308 फिरोजपुरकैंट–धनबाद शनिवार

05273 रक्सौल–आनंदविहार टर्मिनल गुरुवार

05274 आनंदविहार टर्मिनल–रक्सौल शुक्रवार

02557 मुजफ्फरपुर–आनंदविहार टर्मिनल बुधवार

02558 आनंदविहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर गुरुवार

03257 दानापुर–आनंदविहार टर्मिनल गुरुवार

03258 आनंदविहार टर्मिनल–दानापुर शुक्रवार

02553 सहरसा–नयी दिल्ली मंगलवार

02554 नयी दिल्ली–सहरसा बुधवार

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 के बीच (शुक्रवार को छोड़कर) पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 03237/03239 पटना–कोटा–पटना बदले मार्ग कानपुर–फर्रूखाबाद–कासगंज–मथुरा–अछनेरा–भरतपुर के रास्ते चलेगी.

कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 03238/03240 (शनिवार को छोड़कर) कोटा–पटना–कोटा स्पेशल परिवर्तित मार्ग भरतपुर–अछनेरा–मथुरा–कासगंज–फर्रूखाबाद–कानपुर–लखनऊ के रास्ते चलेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version