पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 26 फरवरी से शुरू होने वाली इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन की तिथि में बदलाव किया है. इसके साथ अब मूल्यांकन कार्य एक पाली में ही होगी.
बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की पुरानी तिथि रद्द करते हुए गुरुवार को देर रात नयी तिथि जारी कर दी है. 26 फरवरी से आठ मार्च तक चलने वाली मूल्यांकन प्रक्रिया अब पांच से 15 मार्च तक होगी.
26 फरवरी से शुरू होने वाली मूल्यांकन प्रक्रिया अब पांच मार्च से शुरू होगी. वहीं, पांच से 17 मार्च तक मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 का मूल्यांकन होना था, जो अब 12 से 24 मार्च तक होगा.
बोर्ड ने कहा है कि इंटर परीक्षा की हिंदी, अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं गणित विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो पालियों में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तथा द्वितीय पाली में तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक होना था. लेकिन अब इस आदेश को भी रद्द कर दिया गया है.
वहीं, अब इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक एक पाली में ही कराया जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई प्रधान परीक्षक, सह परीक्षक चाहें तो मूल्यांकन केंद्र पर निर्धारित अवधि के बाद स्वेच्छा से आवश्यकतानुसार सुबह सात बजे तक मूल्यांकन कार्य कर सकते हैं.
इसके लिए अल्पाहार के मद में 40 रुपये की दर से अतिरिक्त राशि का भुगतान मूल्यांकन केंद्र निदेशक द्वारा किया जायेगा. मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के अनुसार प्रधान परीक्षक, सह परीक्षक को पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा.
Posted by Ashish Jha