बांका इंटरसिटी के परिचालन के दिन में किया गया बदलाव, जान लें डिटेल्स…नहीं तो झेलनी पड़ेगी परेशानी

Indian railways: भागलपुर के रास्ते गोड्डा-राजेंद्रनगर के बीच एक नयी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. इसका परिचालन 10 दिसंबर से होगा. रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2022 4:58 AM

Indian railways: भागलपुर के रास्ते गोड्डा-राजेंद्रनगर के बीच एक नयी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. इसका परिचालन 10 दिसंबर से होगा. रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी के परिचालन के दिन में भी बदलाव किया गया है. यह ट्रेन अब बांका से शनिवार की जगह शुक्रवार को छोड़ कर चलेगी. वहीं राजेंद्रनगर से रविवार की जगह शनिवार को नहीं चलेगी. बताया जाता है कि बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी के रैक को ही गोड्डा- राजेंद्रनगर एक्सप्रेस में इस्तेमाल किया जायेगा.

राजेंद्रनगर-गोड्डा एक्सप्रेस : हर शुक्रवार को रात 10.05 बजे खुलेगी

राजेंद्रनगर-गोड्डा एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से हर शुक्रवार को रात 10.05 में चलेगी. यह ट्रेन किऊल रात 12.55 बजे पहुंचेगी और एक बजे रवाना हो जायेगी. इसके अगले दिन भागलपुर सुबह 3.15 बजे पहुंचेगी और 3.35 बजे रवाना होगी. हंसडीहा सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी और 5.55 बजे रवाना होगी. गोड्डा पहुंचने का समय सुबह 7 बजे है.

गोड्डा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस : हर शनिवार को सुबह 7.35 बजे होगी रवाना

गोड्डा से हर शनिवार को सुबह 7.35 बजे रवाना होगी और हंसडीहा सुबह 8.27 बजे पहुंचकर 8.20 बजे खुल जायेगी. भागलपुर सुबह 10.41 बजे पहुंचेगी और 10.46 बजे खुल जायेगी. यह ट्रेन किउल दिन में 1.35 बजे पहुंचेगी और यहां से रवानगी का समय दिन के 1.40 बजे है. शाम 4.10 बजे यह ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंच जायेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

राजेंद्रनगर-गोड्डा के बीच बख्तियारपुर, हाथीदह, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज, धौनी, बाराहाट, मंदारहिल, हसडीहा और पोड़ैयाहाट में भी कॉमर्शियल स्टॉपेज रहेगा.

Next Article

Exit mobile version