Loading election data...

Video: डोमिसाइल नीति के खिलाफ सड़क पर उतरी जाप, बोले पप्पू यादव- 23 को करेंगे रेल चक्का जाम

शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने समेत कई अहम मुद्दों को लेकर जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने पटना सिटी के जीरो माइल को जाम कर हंगामा किया. साथ ही सरकार से शिक्षकों की नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को लागू और बेरोजगार युवाओं के हक को देने की मांग की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2023 6:11 PM

पटना. शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर जाप ने रविवार को पटना में रोडजाम, आगजनी और हंगामा किया. शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने समेत कई अहम मुद्दों को लेकर जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने पटना सिटी के जीरो माइल और (पटना गया मोड़) को जाम कर हंगामा किया. साथ ही सरकार से शिक्षकों की नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को लागू और बेरोजगार युवाओं के हक को देने की मांग की. वहीं जाम के कारण NH-30 पर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम को लेकर यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा. पप्पू यादव का कहा कि सरकार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में पेंच लगा कर उनके भविष्य खिलवाड़ कर रही है. वहीं शिक्षकों के हक मांगने पर लाठीचार्ज कर दमन नीति अपनाने का काम कर रही है. बिहार सरकार और केंद्र सरकार के नीतियों का विरोध जारी रहेगा. अगर सरकार बिहार युवाओं के हक की बात नहीं करेगी, तो आनेवाले 23 तारीख को रेल चक्का जाम होगा और गवर्नर हाउस में प्रदर्शन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version