छपरा: नगर निकाय चुनाव को लेकर दिघवारा नगर पंचायत का चुनावी मैदान सज गया है एवं 20 पदों के लिए 123 प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं और 24 हजार 747 वोटरों को इन सबों की चुनावी किस्मत का फैसला अपनी वोट से करना है. मुख्य पार्षद पद के लिए 16 व उपमुख्य पार्षद पद के लिए 15 प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला है.
18 वार्ड पार्षद पदों के लिए जिन 92 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है उसमें वार्ड 05, 07 एवं 18 में सबसे ज्यादा 07-07 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो वहीं वार्ड 03 और वार्ड 09 में सबसे कम 3-3 प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. वार्ड पार्षद पद के जिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है. उसमें से वार्ड 01 से पांच, वार्ड 02 से छह, वार्ड 03 से तीन, वार्ड 04 से छह,वार्ड 05 से सात,वार्ड 07 से सात, वार्ड 08 से चार, वार्ड 09 से तीन, वार्ड 10 से पांच, वार्ड 11 से तीन, वार्ड 12 से पांच, वार्ड 13 से छह, वार्ड 14 से पांच, वार्ड 15 से चार, वार्ड 16 से छह, वार्ड 17 से चार एवं वार्ड 18 से सात प्रत्याशी अपना अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं. वोटरों के हिसाब से वार्ड 05 सबसे बड़ा वार्ड है तो वहीं वार्ड 10 में सबसे कम वोटर हैं.
बता दें कि राज्य में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. 10 अक्टूबर को राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा. 12 अक्टूबर को पहले चरण की मतगणना होगी. चुनाव के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे. दूसरे चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान और 22 अक्टूबर को मतगणना होगी.