नए साल में बिहार के इन शहरों को मिली नेशनल हाईवे की सौगात, अब पटना पहुंचना होगा आसान
Bihar: छपरा से हाजीपुर के बीच बन रही 66.74 किलोमीटर लंबी एनएच 19 सड़क का काम लगभग पूरा हो चुका है.
Bihar: नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार के दो जिलों को नेशनल हाईवे की सौगात की मिली है. हालांकि इस सड़क का निर्माण कोई आज से नहीं हो रहा है. इस 66.74 किलोमीटर लंबी सड़क को बनने में करीब डेढ़ दशक का समय लग गया है. सड़क के निर्माण में इतना लंबा समय लग गया था जिले के रहने वाले लोगों ने इसके पूरे होने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन पिछले एक साल में जिस तेजी के साथ इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा किया गया है उसे देखकर लगता है कि अगले कुछ महीनें में यह एनएच आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
सड़क चालू होने के पटना पहुंचना होगा आसान
छपरा से हाजीपुर के बीच एनएच 19 सड़क 66.74 किलोमीटर लंबी है. यह सड़क टेकनिवास से लेकर डोरीगंज, दिघवारा, नयागांव, सोनपुर होते हुए हाजीपुर तक जाती है. इस सड़क का काम साल 2009 में सीपीआर तैयार करने के बाद 28 जुलाई 2010 को विभाग के द्वारा एक बड़ी कंपनी को काम दिया गया था. 27 जनवरी 2011 में कंपनी ने सड़क निर्माण के लिए काम भी लगा दिया. इस काम को 24 जुलाई 2013 तक पूरा करके आम लोगों के लिए चालू कर देना था, मगर जिस तरह से काम की शुरुआत की गई, उसमें लगातार बाधा उत्पन्न होने लगी और धीरे-धीरे समय बीतता गया. हालांकि अब करीब डेढ़ दशक बाद शुरू होने के लिए तैयार हो गया है. सड़क के चालू होने के बाद लोगों को पटना जाने में आसानी होगी.
सड़क के बन जाने से तेजी से होगा छपरा का विकास
सड़क के बन जाने से छपरा के एक छोर के विकास की जो गति रुकी थी, उसमें काफी तेजी आएगी. लोगों का जुड़ाव जिला मुख्यालय से लेकर राज्य मुख्यालय तक काफी सुगम मार्ग से हो जाएगा.बड़े-बड़े स्कूल की गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों में आने लगेंगी, जिससे पढ़ाई की व्यवस्था भी बेहतर होगी. व्यापारी भी कम समय में कम दूरी तय कर शहर से जुड़ जाएंगे, जिसके कारण लोगों को भारी फायदा होगा.