20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सारण में 4 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा चालू, मुबारकपुर गांव में अब भी भारी पुलिस बल की तैनाती

छपरा के मुबारकपुर कांड के बाद पिछले चार दिनों से इंटरनेट सेवा पूरे जिले में बंद कर दी गयी थी. जिसे अब शनिवार से चालू कर दिया गया था. वहीं मुबारकपुर गांव अभी भी पुलिस छावनी में तब्दील है. जानिए ताजा अपडेट...

chapra internet ban: छपरा के मुबारकपुर गांव में बेरहमी से युवकों की पिटाई और हत्या मामले में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी. अब चार दिन बाद फिर एकबार इंटरनेट सेवा चालू कर दी गयी है. जिस मुबारकपुर गांव में घटना घटी थी और माहौल बिगड़ा था वहां के हालात अभी नियंत्रण में है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में पुलिस यहां कैंप कर रही है. जबकि इंटरनेट सेवा बंद करने से व्यवसाइयों को करोड़ों का नुकसान हुआ. वहीं ऑनलाइन काम भी प्रभावित हुए.

ऑनलाइन कार्य बाधित

बीते पांच दिनों से सारण जिले का कारोबार पूरी तरह बेपटरी हो गया. सभी सेक्टर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बंद हो गए थे. इसका नुकसान कारोबारियों को अधिक भुगतना पड़ा. कोरोना की मार से उबरने में लगे कारोबारी इंटरनेट सेवा अचानक बंद हो जाने के बाद नुकसान में रहे. बता दें कि अब करीब 70 फीसदी व्यवसाय ऑनलाइन होने लगा है जिसपर चोट पड़ी है.

पिछले चार दिनों से इंटरनेट बंद

सारण जिले के मांझी अंतर्गत मुबारकपुर में हुई घटना के बाद जिले में पिछले चार दिनों से इंटरनेट बंद रहा. इसका असर युवा वर्ग पर भी देखने को मिला. इंटरनेट सेवा के लिए युवा सारण व मुजफ्फरपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पहुंच रहे थे. सारण जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी सेवा पूरी तरह दुरुस्त इन दिनों नहीं रही.

Also Read: छपरा कांड: आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दियारा में छापेमारी, सुबह से ही गांव में अलर्ट मोड में दिख रही पुलिस
गृह विभाग ने 10 फरवरी तक करवाया था बंद

इंटरनेट सेवा बंद रहने से आधार कार्ड के माध्यम से सीएसपी केंद्रों से भी पैसा नहीं निकल सका. बता दें कि मुबारकपुर की घटना के बाद पूरे जिले में 6 फरवरी से इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गयी थी. वहीं 8 फरवरी की मध्य रात्रि 11 बजे सेवा शुरू करनी थी लेकिन गृह विभाग के आदेश पर जिला प्रशासन ने 10 फरवरी तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें